राष्ट्रपति जेलेंस्की ने यूक्रेनी शहर बखमुत से पीछे नहीं हटने का संकल्प लिया 

Amrit Vichar Network
Published By Himanshu Bhakuni
On

चासिव यार (यूक्रेन)। रूसी बलों द्वारा बखमुत शहर पर कब्जा करने के बीच यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने तबाह हुए इस पूर्वी शहर से पीछे नहीं हटने का सोमवार को संकल्प लिया। रूस पिछले छह महीने से इस शहर पर हमले कर रहा है, जिनमें हजारों लोगों की जान चली गई है।

जेलेंस्की के एक सलाहकार ने एक हफ्ते पहले कहा था कि यूक्रेनी बलों को बखमुत से पीछे हट जाना चाहिए, लेकिन यूक्रेन के राष्ट्रपति ने सोमवार को शीर्ष सैन्य अधिकारियों की एक बैठक में रक्षा अभियान जारी रखने और बखमुत में अपनी स्थिति को और मजबूत करने के पक्ष में बात की। बाद में उन्होंने एक वीडियो संदेश में कहा कि उनके सलाहकार बखमुत में रूस का मुकाबला करने और पीछे नहीं हटने पर सहमत हुए। 

ये भी पढ़ें : पाकिस्तान में हिंदू छात्रों को होली खेलने से बलपूर्वक रोका, 15 घायल, पुलिस ने नहीं दर्ज की एफआईआर

संबंधित समाचार