मुरादाबाद : डीजे पर डांस कर रहे युवकों पर सिरफिरे कार चालक ने चढ़ाई कार, गांव में तनाव 

कार की चपेट में आने से सात ग्रामीण घायल

मुरादाबाद : डीजे पर डांस कर रहे युवकों पर सिरफिरे कार चालक ने चढ़ाई कार, गांव में तनाव 

मुरादाबाद, अमृत विचार। होली के मौके पर नाच रहे एक गांव के सात ग्रामीण एक सिरफिरे कार चालक के कोप का शिकार बने। घायलों का उपचार फिलहाल जिला अस्पताल में चल रहा है। घटना से आक्रोशित ग्रामीणो ने तोड़फोड़ करते हुए कार चालक की पिटाई की। तहरीर के आधार पर आरोपी कार चालक समेत तीन के खिलाफ भगतपुर पुलिस ने एससीएसटी एक्ट के तहत केस दर्ज किया है। 

भगतपुर थाना क्षेत्र के ग्राम दौलपुरी बमनिया निवासी राधेश पुत्र सैमुल सिंह के मुताबिक बुधवार दोपहर करीब 12.30 बजे वह अपने घर के सामने परिजनों के साथ होली गीत पर डांस कर रहा था। तभी गाँव का ही सलमान कार में सवार होकर वहां पहुंचा। जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए आरोपी ने डीजे बंद करने की धमकी दी। विरोध पर आरोपी उग्र हो गया। एक्सलेटर दबाते हुए आरोपी ने कार राधेश व उसके परिजनों पर चढ़ा दी। कार की चपेट में आने से मुकेश पुत्र रामचरण, महिपाल पुत्र प्रकाश,  बन्नू पुत्र रामस्वरूप,  अशोक पुत्र गन्नू,  कपिल पुत्र छुन्नू, सुदेश पुत्र बन्नू,  अखिलेश पुत्र सैमुल को गंभीर चोटें आईं। इस बीच सलमार के परिजन भी मौके पर पहुंच गए।

सलमान के पिता नईम मुर्तजा व खालिद ने घायल ग्रामीणों से मारपीट की। घटना से उग्र ग्रामीणों ने कार में तोड़फोड़ की। ग्रामीणों पर कार चढ़ाने की जानकारी भगतपुर पुलिस को दी गई। कुछ ही देर में एसपी ग्रामीण संदीप कुमार मीणा व ठाकुरद्वारा सीओ अर्पित कपूर मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा। दो ग्रामीणों की हालत चिंताजनक बताई जा रही है। एसपी ग्रामीण ने बताया कि केस दर्ज कर आरोपी कार चालक की तलाश हो रही है। कार पुलिस ने कब्जे में ले लिया है। सभी घायलों की हालत खतरे से बाहर है।

ये भी पढ़ें :  मुरादाबाद : नशे में चूर युवक ने दाग दी दोस्त के सीने में गोली, घेर में बैठकर शराब पीने के दौरान की वारदात  

ताजा समाचार

आबकारी नीति मामला: सुप्रीम कोर्ट ने ईडी की जांच में देरी पर उठाया सवाल, कहा- सीएम केजरीवाल की गिरफ्तारी से पहले की केस फाइल करें पेश
Kanpur: पूर्व CM अखिलेश यादव अकबरपुर लाेकसभा सीट से गठबंधन प्रत्याशी राजाराम पाल के समर्थन में कर रहे जनसभा, पुलिस-प्रशासन तैनात
मैनपुरी में मतदान के बीच BJP नेता प्रेम सिंह की गाड़ी पर हमला, SP समर्थकों पर लगाया आरोप
बरेली और आंवला सीट पर तमाम नेताओं ने किया वोट, परिवार के साथ पहुंचे थे मतदान केंद्र
UP IPS Transfer: लोकसभा चुनाव के बीच यूपी में चार आईपीएस अधिकारियों का हुआ तबादला, देखें सूची...
Kanpur News: नशे में युवती का हाईवोल्टेज ड्रामा...पुलिसकर्मियों से की अभ्रदता, देखने वाली की जुटी भीड़