मिर्जापुर में बोले भूपेंद्र सिंह चौधरी- सपा के षड्यंत्र की वजह से निकाय चुनाव में हुई देरी

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

मिर्जापुर। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी आज शुक्रवार को यूपी के मिर्जापुर जिले में पहुंचे। यहां उन्होंने सपा पर जमकर निशाना साधा है। इस दरौना उन्होंने निकाय चुनाव में हुई देरी को लेकर कहा कि समाजवादी पार्टी ने षड्यंत्र के तहत मामले को कोर्ट में उलझाया, जिसकी वजह से चुनाव में देरी हुई। सरकार एफिडेविट लगाकर निकाय चुनाव को संपन्न कराने में लगी हुई है। 

इतना ही उन्होंने प्रयागराज में उमेश पाल हत्याकांड के मामले में अबतक हुई काररवाई के सवाल पर कहा कि अपराधी अपराधी होते हैं। सरकार विकास दुबे के साथ हर एक माफिया और अपराधियों पर कार्रवाई कर रही है। बता दें योगी सरकार में जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह के माता के निधन के बाद श्रद्धांजलि देने के लिए उनके पैतृक गांव ओडी प्रदेश अध्यक्ष पहुंचे थे, जहां मां विंध्यवासिनी मंदिर में दर्शन के बाद संगठन की बैठक की। 

बैठक के बाद पत्रकारों संग वार्ता करते हुए कहा कि सरकार सबका साथ सबका विकास और सबका विश्वास की नीति से कार्य कर रही है। उमेश पाल हत्याकांड में छोटे गुर्गों पर कार्रवाई के सवाल पर कहा कि प्रदेश में विकास दुबे से लेकर बड़े-बड़े माफिया पर कार्रवाई हो रही है। अपराधी अपराधी होता है। सभी के ऊपर कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें:-रायबरेली: साथियों संग घूमने गया युवक बाग में मिला अचेत, अस्पताल में हुई मौत

संबंधित समाचार