बाराबंकी : नव संवत्सर महोत्सव की रंगारंग शुरुआत 17 मार्च से
चार दिवसीय महोत्सव में दिखेगी भारतीय परंपराओं की झलक
बाराबंकी, अमृत विचार। आरएसएस के जिला प्रचारक अभिषेक ने कहा कि नव संवत्सर महोत्सव भारतीय समाज के गौरव का कार्यक्रम है। भारतीय नव वर्ष ऐतिहासिक घटनाओं के आनंद का उत्सव है। जिला प्रचारक भटेहटा स्थित एक निजी मैरिज लॉन में नव संवत्सर महोत्सव की तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए आयोजित समन्वय बैठक में बोल रहे थे।
कहा कि चार दिवसीय महोत्सव में विविध कार्यक्रमों के जरिए सनातन संस्कृति व संस्कार को अक्षुण्ण रखने का संकल्प लिया जाएगा। बताया कि 17 से 20 मार्च तक चलने वाले महोत्सव में समाज के सभी वर्गो का प्रतिनिधित्व सुनिश्चित किया गया है। 17 मार्च को पौराणिक धनोखर सरोवर में हजारों दीपक व एलईडी प्रकाश से महोत्सव की रंगारंग शुरुआत होगी। जीआईसी ऑडिटोरियम से 18 मार्च को भगवा ध्वज लिए हजारों युवाओं की टोली बाइक रैली के जरिए राष्ट्रवाद की अलख जगाएंगे।
महोत्सव के तीसरे दिन 19 मार्च को धनोखर चौराहा से नागेश्वर नाथ मंदिर तक होने वाली पद यात्रा की कमान महिलाओ के हाथों में होगी। समारोह का समापन जीआईसी ऑडिटोरियम में सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं अखिल भारतीय कवि सम्मेलन से होगा। कवि सम्मेलन में लाफ्टर चैंपियन संजय बावरा, चंदन राय, नर कंकाल, श्लेष गौतम सहित कई नामचीन कवि शामिल होंगे। नगर के मुख्य प्रवेश द्वारों के साथ सभी चौराहों को भव्य स्वरूप दिया जायेगा । संचालन जिला कार्यवाह सुधीर ने किया । महोत्सव समिति के संयोजक विपिन राठौर ने सभी का आभार ज्ञापित किया।
इस अवसर पर जिला संघ चालक डॉक्टर आरएस गुप्ता,केके सिंह, ललराम चौधरी, नन्हे सिंह,ओमप्रकाश,सुमित प्रताप सिंह, भाजपा प्रदेश महामंत्री प्रियंका सिंह रावत, सांसद उपेंद्र सिंह रावत, संतोष सिंह,मनीष परिहार, आशुतोष सिंह,पंकज गुप्ता,आशीष सिंह, प्रदीप जैन, डॉक्टर विवेक वर्मा, विजय आनंद बाजपेई,संदीप गुप्ता,सुमन श्रीवास्तव,रामेश्वरी त्रिवेदी,रचना श्रीवास्तव,कमलेश शुक्ला,योगेंद्र प्रताप सिंह, अजय,सुरेंद्र शुक्ला,राधेलाल वर्मा सहित अन्य गणमान्य मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें : पिछड़ा वर्ग आयोग ने सीएम योगी को सौंपी 350 पेज की सर्वे रिपोर्ट, नगर निकाय चुनाव का रास्ता साफ
