काशीपुर: 15 केंद्रों पर 6475 परीक्षार्थी देंगे हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षा

काशीपुर, अमृत विचार। उत्तराखंड बोर्ड परीक्षाओं को लेकर तैयारियां करीब-करीब पूर्ण हो चुकी हैं। 15 केंद्रों पर 6475 छात्र-छात्राएं हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षाएं देंगे।
उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परीक्षा परिषद रामनगर की ओर से हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षाओं की तिथि घोषित कर दी गई है। खंड शिक्षाधिकारी आरएस नेगी ने बताया कि इंटरमीडिएट की परीक्षाएं 16 मार्च से शुरू होकर 6 अप्रैल तक चलेंगी। वहीं हाईस्कूल की परीक्षाएं 17 मार्च से शुरू होकर 6 अप्रैल तक होंगी। परीक्षा सुबह 10 बजे से दोपहर एक बजे होगी। उन्होंने बताया कि इंटरमीडिएट में संस्थागत 2834 व व्यक्तिगत 236 और हाईस्कूल में 3322 संस्थागत व 83 व्यक्तिगत छात्र-छात्राएं पंजीकृत हैं।
परीक्षाओं के लिए राइंका बरखेड़ी, राजकीय मॉडल इंटर कॉलेज बांसखेड़ा, जीजीआईसी महुआखेड़ा गंज, राइंका जोशी मझरा, जीजीआईसी काशीपुर, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बरखेड़ा पांडे, राउमावि शिवलालपुर अमरझंडा, किसान इंटर कॉलेज कुंडेश्वरी, पं. गोविंद बल्लभ पंत इंटर कॉलेज, रूप किशोर लालमणि आर्य कन्या इंटर कॉलेज, आरएस ढिल्लो जनता इंटर कॉलेज महादेव नगर, उदयराज हिंदू इंटर कॉलेज, श्री गुरु नानक इंटर कॉलेज, तारावती सरोजनी देवी सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, तुलाराम राजाराम सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज आदि 15 केंद्र बनाए गए हैं।
13 मार्च को इस संबंध में जिले में बैठक होगी। उन्होंने बताया कि राइंका प्रतापपुर और राइंका महुआखेड़ा गंज में सीबीएसई के मानकों से संचालित हो रहा है। दोनों सरकारी विद्यालयों में परीक्षाएं संचालित हो रही है।