हल्द्वानी: घर में घुसकर मारपीट, महिला को सीढ़ियों से फेंका

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

हल्द्वानी, अमृत विचार। होली की रात पड़ोसी ने साथियों के साथ मिलकर घर पर धावा बोल दिया। घर में मौजूद लोगों को बुरी तरह पीटा और महिला को सीढ़ियों से नीचे फेंक दिया। इस मामले में महिला की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। 
 

 राजेंद्रनगर राजपुरा निवासी धन देवी पत्नी प्रेम पाल ने पुलिस को दी तहरीर में आरोप लगाया कि बीती आठ मार्च को पड़ोसी राजू व ननकू, सोनू नाम के लड़के को बेवजह मार रहे थे। इस पर आदेश ने विरोध किया। इससे नाराज राजू और ननकू अपने दर्जनभर साथियों के साथ हॉकी, डंडों से लैस होकर आए और संजीव का सिर फोड़ दिया।

आदेश व गणेश को भी बुरी तरह पीटा। आरोपियों ने धन देवी को सीढ़ियों से नीचे फेंक दिया और घर में तोड़फोड़ शुरु कर दी। जाते समय आरोपी उन्हें जान से मारने की धमकी दे गए। 

संबंधित समाचार