दुबई, कतर और मलेशिया भेजा गया आगरा का आलू, निर्यात से किसान खुश 

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

आगरा, अमृत विचार। आगरा का आलू अब अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर छा गया है, जिले के खंदौली के छह हजार क्विंटल आलू को दुबई, कतर और मलेशिया भेजा गया है। मिली जानकारी के अनुसार किसानों को निर्यात में आलू का भाव 900 रुपये प्रति क्विंटल मिला है। जिससे आलू किसान बेहत खुश और उत्साहित हैं। 

उद्यान विभाग की तरफ से मिली जानकारी के मुताबिक आलू किसानों को उपज की सही कीमत दिलाने के यूपी सरकार ने जो पालिसी तैयार की है उसके अनुसार उद्यान विभाग एवं उप्र राज्य औद्यानिक सहकारी विपणन संघ के सहयोग से सिद्धि विनायक एग्री प्रोसेसिंग खंदौली ने छह हजार क्विंटल आलू अन्य देशों को निर्यात किया है। तीन हजार क्विंटल आलू मलयेशिया और 3 हजार क्विंटल आलू दुबई एवं कतर को भेजा गया है। आलू आगरा से गुजरात भेजा गया है जहां से मुंद्रा पोर्ट से इसका निर्यात कई देशों में किया जाएगा। 

ये भी पढ़ें -दांडी नमक सत्याग्रह स्वतंत्रता संग्राम के महत्वपूर्ण अध्यायों में से एक : CM योगी आदित्यनाथ  

संबंधित समाचार