बहराइच: व्यापारी हित में एकजुटता बनाए रखें मेडिकल व्यवसाई

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

बहराइच, अमृत विचार। शहर के महाराजा अग्रसेन भवन गुलाबीर में केमिस्ट एण्ड ड्रगिस्ट एसोसिएशन एवम (सम्बद्ध CDFUP) का जनपदीय स्तरीय चुनाव रविवार को हुआ। जिसमें पदाधिकारियों का चयन किया गया। जनपद स्तरीय चुनाव कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए संरक्षक मण्डल एवं रीजनल प्रेसीडेन्ट श्रीतल प्रसाद ने कहा कि हमे पुराने संगठन की गलतियों को कभी नहीं दोहराना है और किसी एक मेडिकल व्यापारी अगर किसी तरह की कोई परेशानी आती है तो सभी कर्मचारियों को एक जुट होकर हिस्सा लेना है उनका दुख हमारा दुख है। 

गोंडा से आए केमिस्ट एसोसिएशन के प्रदेश स्तरीय संगठन मंत्री राकेश सिंह ने संगठन में नई जान फूंकने की बात कही। उन्होंने कहा कि कोई भी अधिकारी या कर्मचारी किसी भी व्यापारी को नाजायज़ परेशान नहीं कर सकता है। हमे ऐसे वक्त पर एक जुट होना चाहिए। कार्यक्रम में उमेश गोयल अध्यक्ष व नितिन बंसल महामंत्री, कोषाध्यक्ष अनुज रस्तोगी के अतिरिक्त किसी ने भी नामांकन नहीं किया। जिस पर सभी लोंगो को निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया। 

अब अध्यक्ष और महामंत्री अपनी कार्यकारणी बनाएंगे। इस कार्यक्रम में श्याम विहारी गोयल, रतन बंसल, राजेन्द्र अग्रवाल, हरमन सिंह, राजेश गोयल, दानिश, अन्नू अग्रवाल, संजय, धीरज, गोपल, अमन, प्रकाश, असर्फ, राजेश गोयल, ओमकार व व्यापार मंडल के नगर अध्यक्ष कुलभूषण अरोरा, महामत्री दीपक सोनी दाऊ जी सहित विभिन्न व्यापारी उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें:-अयोध्या: बूंद-बूंद पानी को तरस रहा छह हजार की आबादी वाला गांव हरदोइया, वर्ष 2012 में हुआ था टंकी का निर्माण

संबंधित समाचार