जसपुर: महंत को नशीला पदार्थ खिलाकर की चोरी 

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

जसपुर, अमृत विचार। देवीपुरा गुरु गौरखनाथ शिव मंदिर के महंत को नशीला पदार्थ खिलाकर बेहोश कर दो अज्ञात लोग नकदी चोरी करके ले गए। घटना से गांव वासियों में रोष व्याप्त है। बताया जा रहा है कि शनिवार को अपराह्न करीब एक बजे मंदिर में दो अज्ञात लोग आए।

उन्होंने मंदिर के महंत रविदास महाराज को नशीला पदार्थ खिलाकर बेहोश कर दिया। इसके बाद उनकी जेब से तथा मंदिर में रखी अलमारी का ताला तोड़कर नकदी चुरा कर ले गए। कुछ लोगों ने बाबा को बेहोशी की अवस्था में पड़ा देखा तो तुरंत ग्राम प्रधान दारा सिंह को सूचना दी।

उन्होंने पुलिस को सूचना देकर दी और महंत को सीएचसी जसपुर में भर्ती कराया। क्षेत्र में यह दूसरी घटना है। पिछले साल भी अज्ञात व्यक्ति भोगपुर डाम स्थित तीरथ शिव मंदिर के महंत को चाय में नशीला पदार्थ पिलाकर नकदी चोरी कर ले गए थे।

संबंधित समाचार