लखीमपुर-खीरी: नकली उर्वरक माफिया की फैक्ट्री समेत दो करोड़ से अधिक की संपत्ति जब्त

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

लखीमपुर-खीरी, अमृत विचार। शहर के राजापुर इंडस्ट्रियल एरिया में नकली उर्वरक बनाने वाली पकड़ी गई फैक्ट्री मालिक पर योगी सरकार का आखिरकार हंटर चल गया। डीएम के आदेश पर सदर कोतवाली पुलिस ने फैक्ट्री समेत दो करोड़ से अधिक की संपत्ति जब्त कर ली है। पुलिस अब इस संपत्ति की नीलाम करेगी। इसको लेकर पुलिस की कार्रवाई तेज हो गई है।

शहर के राजापुर इंडस्ट्रियल एरिया में काफी लंबे समय से नकली उर्वरक बनाने की फैक्ट्री चल रही थी। 11 नवंबर 2022 को मुखबिर की सूचना पर डीएम महेंद्र बहादुर सिंह ने राजस्व विभाग, कृषि विभाग और पुलिस की टीमें गठित कर कार्रवाई के निर्देश दिए थे।

तत्कालीन एएसपी अरुण कुमार सिंह और एसडीएम सदर श्रद्धा सिंह ने जिला कृषि अधिकारी अरविंद चैधरी के साथ फैक्ट्री पर छापा मारा था। छापे के दौरान फैक्ट्री के अंदर नकली डीएपी खाद बनते हुई मिली थी। इसके अलावा फैक्ट्री के अंदर गोदामों में नकली यूरिया, डीएपी, एनपीके, सिंगल सुपर फास्फेट, प्रोम, बायो, पोटास आदि की भरी बोरियां और पैकेट बरामद किए थे। पुलिस ने फैक्ट्री को सील कर दिया था।

साथ ही मौके पर मिले ट्रक, कार, बाइक आदि सामग्री कब्जे में ली थी। जिला कृषि अधिकारी की तहरीर पर फैक्ट्री के मालिक मनीष गुप्ता और लाइसेंस धारक रितिक गुप्ता निवासी मुन्नू गंज गोला समेत दो लोगों के खिलाफ संगीन धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की थी।

पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही थी कि इसी बीच आरोपियों को हाईकोर्ट से गिरफ्तारी स्टे मिल गया था, जिससे उनकी गिरफ्तारी नहीं हुई, लेकिन पुलिस की विवेचना जारी रही। पुलिस ने फैक्ट्री की मशीनों के अलावा कार, बाइक समेत करीब 120 उपकरण सील किए थे। केस के विवेचक ने सील किए गए उपकरणों को सरकार के पक्ष में जब्त करने के लिए डीएम को रिपोर्ट भेजी थी। विवेचक की रिपोर्ट पर डीएम ने सील किए गए सभी उपकरणों को सरकार के पक्ष में जब्त कर लिया है। जब्त की गई संपत्ति की कीमत दो करोड़ से अधिक की बताई गई है।

फैक्ट्री से बरामद हुईं कई कंपनियों की 10,954 बोरी नकली खाद
इंडस्ट्रीज में स्थित गोदामों से कृभको, सुपर, डीएपी आदि उर्वरक की 10, 954 नकली खाद से भरी बोरियां बरामद हुई थीं। यह बोरियां रामबाण, उत्तम, ग्रोमेरा आदि ब्रांडों की थीं। इसके अलावा भारी संख्या में रॉ मटेरियल, ल्यूकेड, उर्वरक बनाने में प्रयुक्त होने वाले रसायन आदि सामग्री मिली थी।

नकली रैपर, पैकिंग मैटेरियल भी तैयार किया जा रहा था। जिसे असली बताकर बेचा जा रहा था। मौके पर मिले तीन ट्रक, दो डीसीएम, दो पिकअप और एक कार के साथ ही अन्य सामान को कब्जे में लेकर जिला प्रशासन ने इंडस्ट्रीज को सीज कर दिया गया है। कृषि विभाग ने 23 नमूनों को विधि विज्ञान प्रयोगशाला भेजकर जांच कराई थी।

फैक्ट्री के सील उपकरणों और ट्रक, कार, बाइक आदि सामान को जब्त करने की कार्रवाई पूरी की जा चुकी है। जल्द ही जब्त किए गए सभी उपकरणों और सामान को नीलाम किया जाएगा---चंद्रशेखर सिंह प्रभारी निरीक्षक कोतवाली सदर।

यह भी पढ़ें- लखीमपुर-खीरी: कोचिंग संचालक ने छात्रा और पड़ोसी युवक ने महिला से की छेड़खानी

संबंधित समाचार