मुरादाबाद : देश-विदेश में उत्पाद भेजने वाले निर्यातकों को मिलेगी उड़ान

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

दलपतपुर में 28 करोड़ की लागत से बनेगा मंडल का पहला कार्गो टर्मिनल

मुरादाबाद, अमृत विचार। प्रधानमंत्री गतिशक्ति मिशन के तहत मुरादाबाद में गति शक्ति कार्गो टर्मिनल के निर्माण का रास्ता साफ हो गया है। मूंढापांडे के दलपतपुर में निजी क्षेत्र की कंपनी हिंद टर्मिनल प्राइवेट लिमिटेड गतिशक्ति कार्गो टर्मिनल का निर्माण करेगी। 28 करोड़ की लागत से बनने वाला रेल मंडल में यह पहला टर्मिनल होगा। रेल और सड़क मार्ग को जोड़ने वाले टर्मिनल से रेलवे की आय भी बढ़ेगी। इसके अलावा देश-विदेश उत्पाद भेजने वाले निर्यातकों व कारोबारियों को भी नई उड़ान मिलेगी। नेशनल हाईवे पर स्थित टर्मिनल का लाभ प्रदेश के साथ ही उत्तराखंड के कारोबारियों को भी मिलेगा।

देश में रेल गोदामों को विकसित कर रेल राजस्व बढ़ाने के लिए केंद्र सरकार ने कई योजनाएं संचालित की हैं। मुरादाबाद रेल मंडल में भी पीपीपी माॅडल पर गढ़ और बरेली के चनहेटी गुड्सशेड विकसित हुए। अब पीएम विजन को साकार करने में मुरादाबाद का नाम भी शुमार होगा। रामपुर रोड हाईवे पर दलपतपुर सड़क के साथ रेलमार्ग से भी जुड़ा है। रेलवे ने दलपतपुर में जीसीटी के लिए टेंडर आमंत्रित कर दिए हैं। 

भेज सकेंगे कंटेनर, शुगर सीमेंट समेत अन्य सामान : मूंढापांडे के दलपतपुर की रेल और सड़क से सीधी कनेक्टिविटी रहेगी। कंपनी टर्मिनल से स्टेशन को जोड़ने के लिए लगभग 800 मीटर लंबी रेल लाइन बिछाएगी। इसके बाद टर्मिनल से देश के विभिन्न स्थानों पर तमाम सामान भेजना आसान बनेगा।

 रेलवे प्रशासन के अनुसार अभी तक इनलैंड कंटेनर डिपो (कंटेनर) भेजे जाते हैं, लेकिन अब टर्मिनल से कंटेनर के साथ ही शुगर, सीमेंट समेत अन्य वस्तुओं को भी लोड अनलोड किया जा सकेगा।

लीज की शर्तों में भी फंसा था कार्गों टर्मिनल 
वैसे तो कार्गो टर्मिनल के लिए टेंडर पिछले साल 30 सितंबर को खुलने थे, लेकिन सरकार की लीज के नियमों और शर्तों से पेच फंस गया। विजन को आकार देने के लिए केंद्र सरकार को लीज की भूमि देने समेत कुछ शर्तों में बदलाव करना पड़ा। नीति में बदलाव के बाद टर्मिनल बनने का रास्ता साफ हो सका। दरअसल, टर्मिनल के लिए रेलवे भूमि को लीज पर देने की अवधि पांच साल से बढ़ाकर 35 साल की गई। इसी तरह लैंड लाइसेंस फीस भी छह प्रतिशत से घटाकर डेढ़ फीसद हुई है।

रेल मंडल का पहला गतिशक्ति टर्मिनल दलपतपुर में हिंद टर्मिनल कंपनी तैयार करेगी। विभाग से औपचारिकताएं पूरी होने के बाद कंपनी को मंजूरी दी गई। लगभग डेढ़ साल में टर्मिनल का निर्माण पूरा होगा। यहां से देश-विदेश में उत्पाद भेजने की सुविधा रहेगी। -सुधीर सिंह, सीनियर डीसीएम

ये भी पढ़ें:- मुरादाबाद : पत्नी बोली, मिल रही थी जान से मारने की धमकियां

संबंधित समाचार