बरेली: सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन, सहारा मैदान में एक दूजे के हुए 1781 जोड़े
बरेली,अमृत विचार। समाज कल्याण मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अन्तर्गत सहारा मैदान, मुड़िया अहमद नगर में सामूहिक विवाह समारोह आयोजित किया गया। जिसमें 1781 जोड़ों का प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में विवाह कराया गया। जिसमें मुस्लिम लड़कियों का निकाह भी कराया गया।
दरअसल उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा गरीबी रेखा से नीचे का जीवन बिताने वाले सभी बीपीएल कार्ड धारक परिवार जो गरीब परिवार से ताल्लुक रखते हैं उन सभी के बेटियों, विधवा महिलाओं और तलाकशुदा महिलाओं के लिए आर्थिक मुख्यमुत्री सामूहिक विवाह का आयोजन किया गया है। इस योजना के अन्तर्गत सभी मानदंडों को पूरा करते हुए सामूहिक विवाह करने वाले प्रत्येक जोड़े की शादी पर प्रदेश सरकार द्वारा 51 हजार रुपये की सहायता राशि दी जा रही है।
ये भी पढे़ं- बरेली: मौलाना तौकीर रजा बोले- हल्की धाराओं में केस दर्ज कर मेरा अपमान किया, कार्रवाई ही करनी थी तो मेरे...
