अयोध्या: 8 गांवों की खतौनी तहसील के कम्प्यूटर अभिलेखों से गायब
पांच दिनों से सर्वर फेल, नकल लेने के लिए भटक रहे ग्रामीण
सोहावल/ अयोध्या, अमृत विचार। तहसील से जुड़े आठ गांवों की खतौनी अब भी सरकारी अभिलेखों से गायब है। इनकी खतौनी नकल महीनों से नहीं मिल रही। उच्च वोल्टेज की चपेट में आये तहसील मुख्यालय के कई इलेक्ट्रिक और इलेक्ट्रॉनिक उपकरण फुंक जाने लगभग सारा काम ठप है। पिछले पांच दिनों से एक भी नकल जारी नहीं हो सकी। लोग चक्कर लगा कर घरों को खाली हाथ लौट रहे हैं।
तहसील मुख्यालय का कामकाज पिछले सप्ताह भर से ढीला-ढाला चल रहा है। कम्प्यूटर प्रणाली लगभग ठप हो चुकी है। एक अदद खतौनी की नकल तक के लिए लोग भटक रहे है। खतौनी वितरण केंद्र में 2 दिन छुट्टी का होने के बावजूद लगभग 72 से अधिक आवेदन खतौनी नकल के लम्बित पड़े है। इनकी नकल अब तक नही जारी हो सकी है। वहीं न्यायिक न्यायालयों से जुड़ी कम्प्यूटर प्रणाली भी ठप पड़ी है। अधिवक्ता हो या वादी फरियादी सभी परेशान है। करीब 24 गांवों की खतौनी का डेटा महीनों से कंप्यूटर प्रणाली से गायब हुआ था इनमे कुछ का डेटा मूल खतौनी से फीड कर लिया गया लेकिन 8 गांव की खतौनी अब भी कंप्यूटर सिस्टम से गायब है।
ये भी पढ़ें -बहराइच के इस गांव में पीपल के पेड़ में उभरी आकृति तो भक्तों ने लगाए जयकारे, बोले- हनुमान जी ने दिए दर्शन
