बहराइच के इस गांव में पीपल के पेड़ में उभरी आकृति तो भक्तों ने लगाए जयकारे, बोले- हनुमान जी ने दिए दर्शन
बहराइच, अमृत विचार। जनपद के गोंदौरा गांव में स्थित पुराने पीपल के पेड़ में भगवान हनुमान जैसी आकृति उभर आई है। जिसे देखने के लिए क्षेत्र के चारो तरफ के ग्रामीण पहुंच रहे हैं। सभी भगवान हनुमान का जयकारा लगा रहे हैं। जनपद बहराइच के रिसिया थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत गोंदौरा गांव में विशालकाय पुराना पेड़ लगा हुआ है।

गांव निवासी पूर्व प्रधान सीताराम, अजय कुमार, सतीश, राम पाल, मुंशी लाल और सुशील आदि ने बताया कि दो दिन पूर्व पीपल के पेड़ में भगवान हनुमान की आकृति उभर आई। यह अफवाह गांव में फैल गई। जिस पर सैकड़ों की संख्या में लोग पेड़ की तरफ गए। सभी आकृति को देखकर भगवान हनुमान की मूर्ति बता रहे हैं।

गांव के लोग प्रतिदिन वहां पहुंचकर पूजा अर्चना कर रहे हैं। साथ ही भगवान बजरंग बली के जयकारे लगा रहे हैं। इस मामले में कृषि वैज्ञानिक डॉक्टर विनायक शाही से बात की गई तो उन्होंने बताया कि आस्था अपनी जगह है। लेकिन पेड़ों पर विभिन्न प्रकार के उभार आ जाते हैं।
देखें वीडियो...
यह भी पढ़ें:-बसपा नेता आकाश आनंद ने सपा प्रमुख पर किया पलटवार, कहा- अखिलेश का बयान राजनीतिक कुंठा का प्रतीक
