रुद्रपुर: ऊधमसिंह नगर जनपद में 44 परीक्षा केंद्र संवेदनशील

जिले में बोर्ड परीक्षा के लिए इस बार बनाये गये 92 परीक्षा केंद्र

रुद्रपुर: ऊधमसिंह नगर जनपद में 44 परीक्षा केंद्र संवेदनशील

22921 छात्र देंगे हाईस्कूल और 19609 छात्र देंगे इंटरमीडिएट की परीक्षा

रुद्रपुर, अमृत विचार। उत्तराखंड बोर्ड की परीक्षाएं 16 मार्च से शुरू होने जा रही हैं। इसके लिए शिक्षा विभाग ने पूरी तैयारी कर ली है। इस बार जिले में 22921 छात्र हाईस्कूल और 19609 छात्र इंटरमीडिएट की परीक्षा देंगे। इसके लिए जनपद में 92 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इसमें 85 मिश्रित परीक्षा केंद्र और 7 एकल परीक्षा केन्द्र है। जबकि 44 परीक्षा केंद्र संवेदनशील हैं।

इस वर्ष उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद की बोर्ड परीक्षाओं में जनपद के हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट के 42530 छात्र-छात्राएं परीक्षा देंगे। हाईस्कूल परीक्षा में 10960 छात्र संस्थागत और 11474 छात्राएं संस्थागत परीक्षा देंगी।

इसी तरह 273 छात्र व्यक्तिगत और 214 छात्राएं व्यक्तिगत अर्थात कुल 22921 छात्र-छात्राएं हाईस्कूल परीक्षा में प्रतिभाग करेंगी। वहीं इंटरमीडिएट परीक्षा में 9169 छात्र संस्थागत, 9746 छात्राएं संस्थागत, 343 छात्र व्यक्तिगत व 351 छात्राएं व्यक्तिगत यानी कुल 19609 छात्र-छात्राएं इंटरमीडिएट की परीक्षा में प्रतिभाग करेंगी। मुख्य शिक्षा अधिकारी आरसी आर्या ने बताया कि परीक्षा शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो इसके लिए सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गयी हैं। परीक्षा के लिए जिले में 92 केंद्र बनाए गए हैं।


उत्तर पुस्तिकाओं की जांच को जिले में तीन मूल्यांकन केंद्र

मुख्य शिक्षा अधिकारी ने बताया कि 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं को जांचने के लिए जिले में तीन मूल्यांकन केंद्र बनाए गए हैं। उन्होंने बताया कि रुद्रपुर के जनता इंटर कॉलेज को मुख्य मूल्यांकन केंद्र बनाया गया है, जबकि जीजीआईसी काशीपुर और जीजीआईसी खटीमा को उप मूल्यांकन केंद्र बनाया गया है।

 

ताजा समाचार

oksabha election 2024: राधिका खेड़ा ने कांग्रेस से दिया इस्तीफा, बोलीं- लड़की हूं और लड़ सकती हूं
Kanpur Dehat Murder: नाली के विवाद में अधेड़ की फावड़ा मारकर हत्या...वारदात को अंजाम देकर हमलावर मौके से फरार
Kanpur: इनरोलमेंट की फीस जमा करने के लिए छात्र-छात्राओं ने मांगी मोहलत; इस तारीख तक मिला है समय...
शाहजहांपुर: वाटर पार्क के निर्माण में जुटे थे मजदूर, लकड़ी की बल्ली छूते ही हाईटेंशन लाइन से निकली चिंगारी, दहशत में आए मजदूर
काशीपुर: पिकअप ने बाइक सवारों को मारी टक्कर, तीन युवक घायल
Lok Sabha Election: 2690 कार्मिकों को मिला प्रशिक्षण, गैरहाजिर रहे कार्मिकों को इस दिन मिलेगा प्रशिक्षण