रामनगरः पुलिस को मिली बड़ी सफलता, लाखों की चरस के साथ एक आरोपी को किया गिरफ्तार
रामनगर, अमृत विचार। पुलिस को रामनगर में पांच किलो से अधिक चरस के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में बरामद चरस की कीमत 50 लाख से ऊपर की बताई जा रही है।
कोतवाल अरुण कुमार सैनी ने बताया कि सोमवार को वरिष्ठ उपनिरीक्षक अनीस अहमद अपने साथी पुलिस कर्मियों के साथ एक वाद में नामजद आरोपियों की धर-पकड़ के लिए गुलरघट्टी क्षेत्र में गए थे। जब पुलिस टीम अभियोग में नामजद अभियुक्तगणों की तलाश करते हुए अभियुक्तगणों के गुलरघट्टी स्थित घर पंहुची तो घर के बाहर एक व्यक्ति संदिग्ध रूप से खड़ा दिखाई दिया, जो पुलिस की गाड़ी को देखकर भागने लगा। उसके कंधे पर एक काले रंग का बैग टंगा था।
यह भी पढ़ें- खटीमाः विधायक के लापता होने से कार्यकर्ताओं में रोष, पुलिस पड़ताल में जुटी
पुलिस ने तत्काल ही उस व्यक्ति को दबोच लिया। बैग के बारे में सख्ती से पूछा तो उसने बैग में चरस होना बताया जिस पर क्षेत्राधिकारी बीएस भाकुनी के समक्ष बैग की तलाशी ली गयी तो बैग से 5 किलो 400 ग्राम चरस बरामद हुई। अभियुक्त को गिरफ्तार कर व चरस को कब्जे पुलिस लेकर अभियोग पंजीकृत कराया गया। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम शाहरुख पुत्र रईस अहमद निवासी भगवानदास की चक्की के पास गुलरघट्टी बताया है।
पुलिस ने आरोपी को एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार किया है। उधर, आरोपी को चरस के साथ पकड़े जाने पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा पांच हजार रुपये नगद पुरस्कार देने की घोषणा की गई। गिरफ्तार करने वाली टीम में वरिष्ठ उपनिरीक्षक अनीस अहमद, उपनिरिक्षक कश्मीर सिंह, उपनिरिक्षक रेनू, हे.का हेमंत सिंह, राजेन्द्र पुण्डीर, गगन भण्डारी, विजेन्द्र सिंह, मेघा बिष्ट, संजय सिंह शामिल रहे।
