यूपी बोर्ड: कॉपियों के मूल्यांकन के दौरान मोबाइल पर रहेगी पाबंदी, जानें कब तक आएगा परिणाम?

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

बरेली, अमृत विचार। इस बार यूपी बोर्ड की कॉपियों के मूल्यांकन में मोबाइल पर पूर्णता पाबंदी लगाई गई है। साथ ही यूपी बोर्ड की कॉपियों के मूल्यांकन को लेकर शिक्षकों को प्रशिक्षण दे दिया गया है। इसमें वीडियो और ऑडियो के साथ ही मौखिक रूप से कॉपियों को चेक करने के बारे में विस्तार से बताया गया है। साफ तौर पर मूल्यांकन का प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले शिक्षकों को मोबाइल न लाने की चेतावनी दी गई है।

एशिया के सबसे बड़े यूपी बोर्ड की परीक्षाएं खत्म हो गई हैं। इसके बाद कापियों के मूल्यांकन की तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। बरेली में शिक्षकों को मूल्यांकन को लेकर प्रशिक्षण भी दिया गया है। 18 मार्च से यूपी के 257 केंद्रों पर कॉपियों का मूल्यांकन होगा। इसमें बरेली के 9 मूल्यांकन सेंटर भी शामिल हैं। मूल्यांकन को लेकर शिक्षकों को ट्रेनिंग दे दी गई हैं।

इसमें वीडियो और ऑडियो के साथ ही मौखिक रूप से कॉपियों को चेक करने के बारे में विस्तार से बताया गया। मूल्यांकन का प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले शिक्षकों को मोबाइल न लाने की हिदायत दी गई है। इस बार मूल्यांकन अप्रैल के पहले सप्ताह तक पूरा करने की तैयारी है, जिससे 15 अप्रैल तक यूपी बोर्ड का रिजल्ट घोषित किया जा सके। शिक्षकों को कोड के अनुसार कापियां दी जाएंगी।

दो महीने पहले आएगा रिजल्ट
पिछले वर्ष 2022 में यूपी बोर्ड की कापियों का मूल्यांकन 23 अप्रैल से 5 मई के बीच हुआ था, जिसके चलते 10वीं और 12वीं का रिजल्ट 18 जून को घोषित किया गया था। रिजल्ट मूल्याकंन के 40 दिनों के बाद जारी किया गया था। इससे मार्च के अंत तक या फिर अप्रैल के पहले सप्ताह तक मूल्यांकन की प्रक्रिया पूरी हो सकती है। इसके बाद रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें- बरेली: सुदेशना मर्डर कांड खुलासे के करीब, हत्या में परिचित के होने की संभावना

संबंधित समाचार