केलाखेड़ा: कंबल ओढ़े आया व्यक्ति, 5 साल की बच्ची को रात में घर से किया अगवा

Amrit Vichar Network
Published By Shweta Kalakoti
On

परिजनों ने पीछाकर किया पुलिस के हवाले 

मेडिकल प्रशिक्षण के लिए भेजा बच्ची को  मानसिक रूप से कमजोर युवक पुलिस को नहीं बता रहा नाम और पता 

केलाखेड़ा, अमृत विचार। नगर में कई दिनों से कंबल ओढ़कर घूम रहे युवक ने माता-पिता के साथ सो रही बच्ची पांच साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म का प्रयास किया।

केलाखेड़ा थाना क्षेत्रांतर्गत निवासी एक व्यक्ति ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि मंगलवार सुबह करीब चार बजे अज्ञात व्यक्ति मेरी पांच साल की बच्ची को उठाकर घर से बाहर ले गया। उसके साथ दुष्कर्म का प्रयास किया। चिल्लाने पर वह बच्ची को जख्मी हालत में छोड़कर फरार हो गया।

बच्ची ने उन्हें आकर घटना क्रम के बारे अवगत कराया गया। इसके बाद परिजनों ने उसका पीछाकर उसको दबोच लिया। इसके बाद पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने अभियुक्त के विरुद्ध धारा 458,376,363,5/6 पॉक्सो अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया है।

पुलिस ने बच्ची को शारीरिक परीक्षण के लिए बाजुपर चिकित्साल्य भेजा। जहां से उच्च स्तरीय उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज सुशीला तिवारी हल्द्वानी रेफर कर दिया है। पुलिस युवक से पूछताछ कर रही है। लेकिन, वह कुछ भी नहीं बता पा रहा है। वह मानसिक रूप से कमजोर लग रहा है। बताया जा रहा है कि वह कई दिनों से नगर में घूम रहा है और कूड़े के ढेरो में से लोगों द्वारा फेंके गए खाने व अन्य सामग्री को खाता दिखाई देता था। 


पुलिस के लिए सरदर्द बना युवक

युवक से उसका नामपता ना उगलवा पाने के चलते पुलिस के सामने कई कानूनी अड़चनें आ रही हैं। नामपता न होने की वजह से युवक को न्यायालय में भी पेश किए जाने की कानूनी पेंचदगियों का सामना करना पड़ रहा है। दूसरी ओर युवक पुलिस की नेम, नेमप्लेट आदि पढ़ ले रहा है। लेकिन अपना नाम और पता नहीं बता रहा है। 

 

संबंधित समाचार