बरेली: फर्जी बैनामा करके दूसरों को बेच दी लाखों की भूमि, पांच लोगों पर FIR
बरेली, अमृत विचार। बारादरी थाना क्षेत्र के हरुनगला निवासी चुन्नीलाल ने पुलिस को शिकायती पत्र देकर पांच लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। चुन्नीलाल ने बताया कि उनकी जमीन हरुनगला में है। इस जमीन पर वह काबिज हैं।
आरोप है कि दुर्गाप्रसाद व छोटेलाल ने 21 नवंबर 2021 को फर्जी बैनामा करके उनकी जमीन मीरगंज के गांव दुनका निवासी रवेन्द्र कुमार, अनीता कुमारी, और रुद्रपाल निवासी क्रिस्टल कॉलोनी के हक में कर दिया। आरोप है कि अभिषेक गंगवार नाम का एक व्यक्ति भी इस साजिश में शामिल है।
यह भी पढ़ें- बरेली: दहेज में ऑडी न लाने पर महिला को घर से निकाला, पीड़ित ने न्याय की लगाई गुहार
