सिलिकॉन वैली बैंक के खाते से 60 करोड़ रुपये दूसरे बैंकों में डाले : नजारा टेक्नोलॉजीज

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

नई दिल्ली। नजारा टेक्नोलॉजीज ने बुधवार को बताया कि उसकी अनुषंगी की दो अनुषंगी इकाइयों के अमेरिका के विफल हो चुके सिलिकॉन वैली बैंक (एसवीबी) में कुल 64 करोड़ रुपये जमा थे। इसमें से 60 करोड़ रुपये दूसरे बैंक खातों में सफलतापूर्वक हस्तांतरित कर दिये गये हैं। कंपनी ने शेयर बाजारों को बताया कि एसवीबी के खातों में अब भी उसके चार करोड़ रुपये हैं।

ये भी पढ़ें - Blackberry हैदराबाद में खड़ा कर रही है ‘इंटरनेट ऑफ थिंग्स’ इंजीनियरिंग केंद्र

यह रकम गैर-प्रतिबंधित परिचालन उपयोग के लिये है। नजारा ने बताया कि दोनों कंपनियों- किडोपिया इंक और मीडियावर्क्ज इंक को एसवीबी में जमा पूरे 64 करोड़ रुपये तक बिना कोई बाधा के पहुंच दी गई थी। उसने कहा, ‘‘इस खाते में से 60 करोड़ रुपये अन्य बैंकों के खातों में स्थानांतरित कर दिए गए और बाकी के चार करोड़ रुपये गैर-प्रतिबंधित परिचालन उपयोग के लिए एसवीबी खाते में रखे हैं।’’

ये भी पढ़ें - देश का निर्यात फरवरी में 8.8 फीसदी घटकर 33.88 अरब डॉलर पर

संबंधित समाचार