हल्द्वानी: अरबों की लागत से बना अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम हुआ बदहाल

गौलापार में 70 एकड़ भूमि पर स्टेडियम का हुआ निर्माण 

हल्द्वानी: अरबों की लागत से बना अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम हुआ बदहाल

173 करोड़ रुपये की लागत से बना है अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम 

हल्द्वानी, अमृत विचार। गौलापार स्थित 173 करोड़ रुपये की लागत से बना इंद्रागांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम वर्तमान में बदहाली का दंश झेल रहा है। यहां पर बने इंडोर खेल कोर्ट में कबूतरों का कब्जा हो चुका है। दर्शक दीर्घा में कुर्सियां धूल फांक रही हैं। वहीं जगह-जगह गंदगी का अंबार लगा है। 

उत्तराखंड के युवा खिलाड़ियों के लिए इंद्रागांधी स्टेडियम किसी वरदान से कम नहीं है। लेकिन राजनीतिक पेंच के चलते यह स्टेडियम आज तक पूरी तरह से तैयार नहीं हो सका है। गौलापार में 70 एकड़ भूमि पर स्टेडियम का निर्माण कार्य वर्ष 2015 में शुरू हुआ था।

इस प्रोजेक्ट में दो निर्माणदायी संस्थाओं नागार्जुन कंस्ट्रक्शन कंपनी और पेयजल निर्माण खेल इकाई देहरादून ने कार्य किया। शुरुआत में नागार्जुन कंपनी को इसका ठेका मिला था। तत्कालीन सीएम हरीश रावत ने 19 दिसंबर 2016 को अधूरे बने स्टेडियम का लोकार्पण कर दिया था।

उस समय यहां पर रेसलिंग का अंतरराष्ट्रीय मुकाबला आयोजित हुआ था। बचा हुआ काम 2017 तक पूरा किया जाना था। लेकिन समय पर कार्य पूरा नहीं हुआ तो नागार्जुन ने अक्टूबर 2018 तक कार्य पूरा करने का लक्ष्य रखा। लेकिन किन्ही कारणों के चलते इसकी तिथि मार्च 2019 तक बढ़ा दी गई थी। 

बाद में इसका काम पेयजल निर्माण खेल इकाई देहरादून को सौंपा दिया गया था। वहीं दूसरी ओर स्टेडियम में निर्माण कार्य 90 फीसदी पूरा किया जा चुका है। लेकिन इसके बाद भी यहां पर खेल गतिविधियां पूरी तरह से संचालित नहीं की जा रही हैं। जिसके चलते यहां के खिलाड़ियों को संसाधनों के बावजूद उसका लाभ नहीं मिल पा रहा है। 

स्पोर्ट स्टेडियम में सुविधाएं
मुख्य स्टेडियम: 10 हजार दर्शकों की क्षमता जिसे 25 हजार तक बढ़ाने की तैयारी। आईसीसी मानकों के अनुरूप पांच पिच, प्रैक्टिस के लिए नेट, प्लेयर्स लॉंज, कमेंट्री बॉक्स।  

एथलेटिक्स स्टेडियम: पांच हजार दर्शकों की क्षमता, जिसमें आठ लेन रनिंग ट्रैक, जॉगिंग ट्रैक और साइक्लिंग ट्रैक, जैवलिन थ्रो, लॉंग जंप, हाई जंप और शार्टपुट थ्रो एवं हॉकी का एस्ट्रोटर्फ भी शामिल है, जिसमें फ्लड लाइटों को भी लगाया जाएगा। 

इंडोर स्टेडियम: दो हजार दर्शकों की क्षमता इसमें स्वीमिंग पूल, बास्केटबाल कोर्ट, वॉलीबाल कोर्ट, टेनिस कोर्ट, बैडमिंटन कोर्ट, वेट लिफ्टिंग सुविधा, रॉक क्लाइंबिंग और कुश्ती मैदान भी शामिल है। 

 

ताजा समाचार

Kannauj Accident: तेज रफ्तार लोडर ने बाइक में मारी टक्कर; दो युवकों की मौत, तीसरा अस्पताल में भर्ती
मुरादाबाद: अपनी औकात में रहो, लानत है तुम पर...पुलिस को धमकी देने वाली रुचि वीरा समेत पांच पर एफआईआर दर्ज
मुरादाबाद: 'अपनी औकात में रहो, लानत है तुम पर...' पुलिस को धमकी देना पड़ा भारी, रुचि वीरा समेत 5 लोगों पर FIR
बलरामपुर: डॉ. दानिश रब्बानी खां ने दूसरे प्रयास में उत्तीर्ण की यूपीएससी की परीक्षा, हासिल की 447वीं रैंक
बरेली सीट से BSP प्रत्याशी छोटेलाल गंगवार का नामांकन, बोले- बरेली कॉलेज को बनवाएंगे यूनिवर्सिटी
पंतनगर: पूर्व डीजीपी की बेटी कुहू बनीं आईपीएस अफसर