H3N2: 300 बेड अस्पताल में भी बनेगा 10 बेड का वार्ड. CMO ने दिए निर्देश

H3N2: 300 बेड अस्पताल में भी बनेगा 10 बेड का वार्ड. CMO ने दिए निर्देश

बरेली, अमृत विचार। देश के कई राज्यों में इनफ्लुएंजा के वायरस एच3एन2 के केस लगातार बढ़ने के कारण उत्तर प्रदेश में भी अलर्ट जारी कर दिया गया है। बचाव और इलाज की तैयारियां भी शुरू हो गई हैं। सीएमओ ने तीन सौ बेड अस्पताल में भी 10 बेड का आइसोलेशन वार्ड बनाने का निर्देश दिया है। इससे पहले जिला अस्पताल के हार्ट वार्ड में भी 10 बेड का आइसोलेशन वार्ड बनाया जा चुका है।

तीन सौ बेड अस्पताल में बृहस्पतिवार को प्रशासनिक भवन के ऊपरी तल पर 10 बेड का आइसोलेशन वार्ड बनाया जाएगा। उधर, शासन की ओर से एच3एन2 वायरस पर लगातार गाइडलाइन जारी की जा रही है। स्वास्थ्य विभाग इसके अनुरूप तैयारियां करने में जुटा हुआ है।

बुधवार शाम शासन की ओर से वीडियो कॉन्फ्रेंस पर तैयारियों की समीक्षा भी की गई। जिले के सभी निजी और सरकारी अस्पताल के संचालक भी इसमें शामिल हुए। वीडियो कॉन्फ्रेंस के दौरान गाइडलाइन पर सख्ती से पालन कराने के साथ मरीजों की स्क्रीनिंग और निगरानी करने का निर्देश दिया गया।

यह भी पढ़ें- बरेली: चुनाव में जुट जाएं पन्ना समिति के पदाधिकारी, निश्चित होगी जीत- संजीव अग्रवाल