बाजपुर: किसानों को मिला गन्ना सप्लाई का आखिरी मौका 

Amrit Vichar Network
Published By Shweta Kalakoti
On

बाजपुर, अमृत विचार। सहकारी चीनी मिल 17 मार्च तक अंतिम पेराई करेगी इसके बाद किसी भी किसान का गन्ना नहीं लिया जाएगा। किसानों व मिल प्रशासन के बीच हुई वार्ता के बाद यह अतिरिक्त समय दिया गया है। 

बुधवार को सहकारी चीनी मिल के चेनयार्ड में प्रधान प्रबंधक हरवीर सिंह की अगुवाई में बैठक हुई। जिसमें मिल के प्रशासनिक अधिकारियों व किसानों के बीच गन्ना किसानों से जुड़ी विभिन्न समस्याओं पर चर्चा की गई। बैठक में किसानों ने मिल प्रशासन को अवगत कराया की अभी क्षेत्र में कई किसानों के खेतों में गन्ने की फसल खड़ी है और यह गन्ना चीनी मिल को ही आपूर्ति किया जाना है, जिसके चलते किसानों को गन्ना सप्लाई के लिए और समय देने की मांग की गई।

इस दौरान किसानों ने मिल को दिए गए गन्ने का बकाया भुगतान भी जल्द करवाने की मांग की गई है। इस मौके पर किसान नेता अजीत प्रताप सिंह रंधावा, बिजेंद्र सिंह डोगरा, जसवीर सिंह भुल्लर, मेजलर रंजीत गिल, डिंपी सिंह, गुरमीत सिंह, मुख्य गन्ना विकास अधिकारी डा.राजीव अरोड़ा, मुख्य लेखाकार वीरसेन राठी, मुख्य अभियंता नारायण सिंह, मुख्य रसायनविद चौधरी समरपाल, सीडीआई दीपिका सेमवाल, सोमपाल सिंह आदि मौजूद थे।