कानपुर में औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल नंदी बोलें- उद्यमी प्रदेश को देंगे ऊंची उड़ान, 33 लाख करोड़ का करार
कानपुर में औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल नंदी ने विकास भवन में अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की।
कानपुर में औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल नंदी ने विकास भवन में अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। उन्होंने कहा कि प्रदेश में 33 लाख करोड़ का करार। इसके साथ ही कहा कि उद्यमी प्रदेश को ऊंची उड़ान देंगे।
कानपुर, अमृत विचार। कानपुर के उद्यमियों में जोश है और यह ऊर्जा पूरे प्रदेश में नजर आ रही है। इसी बात का परिणाम है कि छह महीने में हम 33 लाख करोड़ से ज्यादा के निवेश पर करार कर चुके हैं। यह बात औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल नंदी ने कही। उन्होंने कहा कि उद्यमियों की इस ऊर्जा से ही प्रदेश ऊंची उड़ान भरने को तैयार है।
औद्योगिक विकास मंत्री नंदी बुधवार को कानपुर में थे। विकास भवन में उन्होंने अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। इस दौरान उन्होंने प्रदेश के विकास को लेकर काफी कुछ कहा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्ग दर्शन के साथ लगातार विकास का पहिया आगे बढ़ रहा है। लगातार सरकार इसको और गतिशील करने का प्रयास कर रही है।
प्रदेश में उद्योग के क्षेत्र में परचम लहराने के लिए हमारी कोशिशें कामयाब होती दिख रही हैं। केवल सरकार ही नहीं, बल्कि प्रदेश का हर नागरिक राज्य को बढ़ाने में जुट गया है। प्रदेश में औद्योगिक विकास से प्रदेश की आय बढ़ेगी तो देश को भी आर्थिक मजबूत करने में उत्तर प्रदेश का बड़ा हाथ होगा। उन्होंने कहा कि कानपुर के उद्यमी इसमें बड़ा योगदान दे रहे हैं। अच्छी बात यह है कि जिले में निवेश के लिए उद्यमी बेझिक आगे आ रहे हैं। उनमें योगी सरकार के कानून पर अटूट भरोसा दिख रहा है।
उनका यह भरोसा प्रदेश को ऊचाईंया प्रदान करेगा। उन्होंने कहा कि छह महीने में ही पांच से छह लाख करोड़ का निवेश आ चुका है, जबकि उद्यमियों ने 33 लाख 50 हजार करोड़ रुपये के एमओयू शाइन किए हैं। यकीनन जल्द ही प्रदेश में 10 लाख करोड़ रुपये के निवेश की ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी करेंगे। नंदी इंडस्ट्रीज को लेकर सुझाव और परेशानियों को जानने के लिए उद्यमियों से भी मिलेंगे।
विपक्ष नहीं चाहता औद्योगिक विकास
कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल नंदी ने विपक्ष को घेरते हुए कहा कि प्रदेश में औद्योगिक विकास न हो, लोगों को रोजगार न मिले और प्रदेश को आर्थिक मजबूती न मिले, इसलिए षणयंत्र रचा जा रहा है। उन्होंने कहा कि उनके मंसूबों को केवल भाजपा या सरकार ही नहीं, बल्कि जनता और हर प्रदेश का वह नागारिक तोड़ने वाला है जो देश से प्रेम करता है। वह बोले पार्टियां अच्छे काम में विघ्न डाल रहीं हैं। इसलिए जनता ने उन्हें नकार दिया।
निरीक्षण की फर्जी रिपोर्ट पर भड़के नंदी
मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने एक महीने में 19 निरीक्षण की रिपोर्ट दी तो नंदी ने फौरन इस पर काउंटर करते हुए अधिकारी की डांट लगा दी। उन्होंने कहा कि कैसे इतने निरीक्षण कोई अधिकारी कम समय में कर सकता है। यदि करता है तो यानि उसमें सिर्फ औपचारिकता हो रही है। उन्होंने कहा कि निरीक्षण की फर्जी रिपोर्ट न बनाएं, नहीं तो कार्रवाई हो जाएगी। उन्होंने जिलाधिकारी को जांच करने को कहा।
पहुचे ही नहीं जल निगम के अधिकारी
विकास भवन में समीक्षा बैठक के दौरान जल निगम के अधिकारी ही नहीं पहुंचे। जब नंदी को यह पता चला तो उन्होंने इस पर अनुशासन हीनता और काम के प्रति लापरवाही कहा। उन्होंने कहा कि इस गैरहाजिरी से विभागीय अधिकारियों की काम के प्रति गंभीरता दिख रही है।
दो दिन कानपुर में ही रहेंगे मंत्री
कानपुर के प्रभारी मंत्री दो दिन कानपुर में ही रहेंगे। गुरुवार को वह स्वास्थ्य केंद्र, गौशाला और विकास कार्यों का निरीक्षण करेंगे। उसके बाद प्रयागराज चले जाएंगे।
