संभल : लापता किसान का खेत में मिला कंकाल, सनसनी

महाशिवरात्रि से एक दिन पहले से घर से नाराज होकर गया था थाना कुढ़फतेहगढ़ के गांव अटवा का मामला, परिजनों ने हत्या की आशंका जताई

संभल : लापता किसान का खेत में मिला कंकाल, सनसनी

चन्दौसी/संभल, अमृत विचार। थाना कुढ़फतेहगढ़ क्षेत्र के गांव अटवा में 26 दिन से लापता किसान का कंकाल मिलने से सनसनी फैल गई। परिजनों ने कंकाल के पास मिले जूते व कपड़ों से शिनाख्त करते हुए हत्या की आशंका जताई है। हालांकि उन्होंने किसी रंजिश से इनकार किया है। पुलिस ने कंकाल को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद ही मौत की  वजह स्पष्ट हो सकेगी। 

image 20

गांव अटवा निवासी किसान लोकेश (48) के तीन बेटे और तीन बेटियां हैं। सबसे बड़ा बेटा रंजीत 11 फरवरी को कांवड़ लाने के लिए हरिद्वार गया था। बेटे के हरिद्वार जाने के दो घंटे बाद ही लोकेश घर से निकल गया। उसके बाद वह घर नहीं लौटा। पिता के लापता होने की खबर सुन कर रंजीत 14 फरवरी की सुबह ही घर लौट आया था। 

उसी दिन गुमशुदगी भी दर्ज करा दी थी। 26 दिन बाद बुधवार की सुबह गांव से सटे लोकेश के बड़े भाई ऋषिपाल सिंह के सरसों के खेत में नर कंकाल मिला। ग्रामीणों की नजर पड़ी तो भीड़ लग गई। सूचना पाकर थाना प्रभारी मनोज वर्मा फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और शिनाख्त कराने का प्रयास किया। परिजनों ने कंकाल के पास से मिले कपड़े व जूतों से लोकेश के रूप में शिनाख्त की। परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए कार्रवाई की मांग की है। रंजीत ने पुलिस को बताया कि उसके पिता व परिवार के किसी सदस्य की किसी से कोई रंजिश भी नहीं है। 

गांव अटवा के सरसों के खेत में लापता चल रहे किसान का कंकाल मिला है। परिजनों ने कपड़ों और जूते से शिनाख्त की है। मौत का कारण जानने के लिए कंकाल का पोस्टमार्टम कराया गया है। रिपोर्ट आने पर ही सच्चाई सामने आ सकेगी। रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। -मनोज वर्मा, थाना प्रभारी, कुढ़फतेहगढ़।

ये भी पढ़ें:- मुरादाबाद: विभागाध्यक्ष ने जुआ खेल रहे कर्मचारियों को माना बच्चा, बोलें- गलतियां हो जाती हैं

ताजा समाचार

लोहिया संस्थान: प्रमुख सचिव पार्थ सारथी सेन शर्मा ने किया रक्तदान, कहा- थैलेसीमिया का इलाज संभव, घबरायें नहीं
Bareilly News: सामान खरीदकर घर लौट रहे अधिवक्ता पर जानलेवा हमला, दो आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
अक्षय तृतीया: रामलला के लॉकेट और अयोध्या मंदिर के मॉडल की अंगूठी की मांग
Bareilly News: बरेली में 58.03 और आंवला में 57.44 फीसदी वोटिंग, दोनों संसदीय सीटों पर वोटिंग का अंतिम मतदान प्रतिशत जारी
मोहम्मद बिन अब्दुल्लाह मस्जिद के नाम पर अवैध रूप से चंदा वसूलने की कोशिश
सीएम मोहन यादव ने सैम पित्रोदा के बयान को बताया निंदनीय, कहा- कांग्रेस को इसके लिए पूरे देश की जनता से माफी मांगनी चाहिए