चित्रकूट : गौशाला संचालन का बहिष्कार करेंगे गांवों के प्रधान
समय से भुगतान नहीं होने पर लिया निर्णय
चित्रकूट, अमृत विचार। गौशाला संचालन को लेकर ग्रामप्रधानों में जबर्दस्त आक्रोश पनप रहा है। जरूरी खर्चों के लिए धन न मिलने से इनके सामने दिक्कत आ रही है। बुधवार को अखिल भारतीय प्रधान संगठन की जिला इकाई की मऊ ब्लाक परिसर में हुई बैठक में प्रधानों ने तय किया कि गौशाला संचालन का बहिष्कार किया जाएगा। इस संबंध में जिलाधिकारी को पत्र भी भेजा गया है।
जिलाध्यक्ष प्रभात कुमार पांडेय ने बताया कि प्रधानों को अब गौशाला संचालन को लेकर काफी दिक्कतें पेश आ रही हैं। इसके अलावा कई अन्य समस्याओं का भी जिक्र किया गया। बताया कि मनरेगा में सामग्री मद के भुगतान को 60-40 के अनुपात में ही भुगतान किए जाने की बात कहकर रोक दिया जाता है।
प्रधानों ने विकास खंड मऊ की कार्यशैली पर नाराजगी जताते हुए स्थानांतरण किए जाने की भी मांग की। जिलाध्यक्ष ने बताया कि बैठक में तय किया गया कि अगर मांगें नहीं मानी जातीं तो जिला मुख्यालय पर धरना दिया जाएगा। इस मौके पर उपाध्यक्ष प्रमोद दुबे सहित कई गांवों के प्रधान मौजूद रहे। उधर, प्रधानों ने क्षेत्र पंचायत की बैठक का भी बहिष्कार किया। प्रधानों का कहना था कि बैठक में प्रधान प्रतिनिधि को उपस्थित न होने देने की वजह से यह निर्णय लिया गया। प्रधानों ने खंड विकास अधिकारी को पत्र भी भेजा।
यह भी पढ़ें : लखनऊ : रोडवेज के 18 हजार कर्मियों को अब मिलेगा 28 प्रतिशत महंगाई भत्ता
