अयोध्या : दर्शन-पूजन के बाद नवागत आईजी ने ग्रहण किया कार्यभार
कहा- होगा तकनीकि का समावेश, समस्याओं का निवारण व श्रद्धालुओं की सुरक्षा व्यवस्था प्राथमिकता
अयोध्या, अमृत विचार। बुधवार को जनपद पहुंचे नवागत आईजी प्रवीण कुमार ने रामजन्मभूमि परिसर समेत अन्य मठ-मंदिरों में दर्शन-पूजन तथा सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने के बाद कार्यभार ग्रहण किया। अपने कार्यालय में मीडिया से मुखातिब उन्होंने कहा कि सुरक्षा व्यवस्था, शिकायत निवारण प्रणाली और क्राउड मैनेजमेंट में अत्याधुनिक तकनीकि का समावेश किया जाएगा तथा आमजन की समस्याओं के निवारण, अपराधियों व महिला संबंधी अपराधों के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई, श्रद्धालुओं को अच्छी सुरक्षा और व्यवस्था उपलब्ध कराना प्राथमिकता होगी।
मूल रूप से जालौन जनपद निवासी 2001 बैच के आईपीएस अधिकारी नवागत आईजी बिट्स पिलानी से इंजीनियरिंग उपाधि धारक हैं और इलाहाबाद, चंदौली, बाराबंकी, इटावा, मुजफ्फरनगर, गौतमबुद्ध नगर, लखनऊ में बतौर जिला पुलिस प्रमुख, पीएसी के सेनानायक व डीआईजी तथा लखनऊ में डीआईजी व कानून व्यवस्था का जिम्मा संभाल चुके हैं। उन्होंने बताया कि शासन की प्राथमिकता के मुताबिक कर्मियों व अधिकारियों की मदद से बेहतर कानून व्यवस्था देने का काम होगा। जीरो टॉलरेंस पॉलिसी के अनुपालन में सक्रिय अपराधियों की निगरानी, सजा दिलाना व जमानत के दौरान क्रियाकलाप की निगरानी, शिकायतों के त्वरित व सम्यक निराकरण की व्यवस्था होगी। थाना समाधान दिवस से लेकर विभिन्न फलक पर आने वाले शिकायतों की प्रभावी निगरानी ही नहीं करेंगे बल्कि क्रॉस चेकिंग भी करेंगे।
नवागत आईजी ने कहा कि राजस्व विवाद के नाम पर टालमटोल को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। कानून व्यवस्था का जिम्मा पुलिस का है, ऐसे में सभी को विवाद रजिस्टर को ही अपडेट नहीं रखना है बल्कि संबंधित विभागों के समन्वय से समस्या का निस्तारण भी कराना होगा। भ्रष्टाचार पर लगाम के लिए विजिलेंस और एंटी करप्शन से समन्वय बनाकर कार्रवाई कराएंगे। पूर्व में अधिकारियों ने व्यवस्था और क्राउड मैनेजमेंट को लेकर अच्छा कार्य किया है। जरूरत के हिसाब से कार्य योजना को रिवाइज किया जाएगा। गवाहों को सुरक्षा दिलाने के साथ प्रभावी कार्रवाई का सजा दिलाने की कोशिश होगी।
इसके पूर्व अयोध्या पहुंचे आईजी ने राम जन्मभूमि, हनुमानगढ़ी, कनक भवन, नागेश्वरनाथ के साथ सरयू घाट व राम की पैड़ी का जायजा लिया और दर्शन-पूजन के साथ सुरक्षा व्यवस्था तथा रामनवमी मेले को लेकर तैयारियों को जांचा परखा। मातहत अधिकारियों को श्रद्धालुओं व पर्यटकों को बेहतर सुख-सुविधा तथा सुरक्षा अव्यवस्था उपलब्ध कराने की हिदायत दी।
यह भी पढ़ें : चित्रकूट : गौशाला संचालन का बहिष्कार करेंगे गांवों के प्रधान
