MJPRU: पीएचडी में प्रवेश के लिए 17 मार्च को होगी स्पॉट काउंसिलिंग, जानें डिटेल्स

MJPRU: पीएचडी में प्रवेश के लिए 17 मार्च को होगी स्पॉट काउंसिलिंग, जानें डिटेल्स

बरेली, अमृत विचार। महात्मा ज्योतिबा फुले रुहेलखंड विश्वविद्यालय पीएचडी प्रवेश परीक्षा (आरईटी-2021) के अंतर्गत रिक्त सीटों पर प्रवेश के लिए 17 मार्च को स्पॉट काउंसिलिंग आयोजित करेगा। शोध निदेशक प्रो. सुधीर कुमार के मुताबिक प्रतीक्षा सूची से मेरिट के आधार पर अभ्यर्थियों को पूर्वाह्न 11 से दोपहर 12 बजे तक उपस्थित होना होगा।

शिक्षा शास्त्र, राजनीति विज्ञान, उर्दू, अप्लाइड एवं रीजनल इकोनामिक, प्राचीन इतिहास एवं संस्कृति, इतिहास, व्यवसाय प्रबंध, भूगोल तथा गृह विज्ञान में सीट उपलब्ध हैं। अभ्यर्थियों को 500 रुपये का बैंक ड्राफ्ट और कैटेगरी के अनुसार 25000 रुपये और 12500 रुपये का शुल्क का ड्राफ्ट लाना होगा। निर्धारित समय के बाद आने वाले छात्रों पर विचार नहीं किया जाएगा।

यह भी पढ़ें- बरेली: शहाबुद्दीन ने प्रशासन से की मांग, बोले- मस्जिदों से लाउडस्पीकर न उतारे पुलिस