बरेली: शहाबुद्दीन ने प्रशासन से की मांग, बोले- मस्जिदों से लाउडस्पीकर न उतारे पुलिस

बरेली: शहाबुद्दीन ने प्रशासन से की मांग, बोले- मस्जिदों से लाउडस्पीकर न उतारे पुलिस

मौलाना शहाबुद्दीन रजवी(फाइल फोटो)

बरेली, अमृत विचार। आल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने प्रशासन से रमजान के महीने में मस्जिदों से लाउडस्पीकर न उतरवाने की मांग की है। मौलाना शहाबुद्दीन ने कहा है कि रमजान का महीना आने वाला है। इस महीने में इफ्तार और सहरी का वक्त लाउडस्पीकर पर ही बताया जाता है, अजान भी लाउडस्पीकर पर दी जाती है।

इसलिए जिन मस्जिदो में लाउडस्पीकर लगे हैं, उन्हें न उतारा जाए। कुछ गांव और देहात से शिकायतें मिली हैं कि पुलिस मस्जिदों से लाउडस्पीकर उतरवा रही है। उन्होंने सरकार से गुजारिश है कि ऐसा कोई काम न हो जिससे माहौल में खराब हो और रोजेदारों को परेशानियों का सामना करना पड़े।

यह भी पढ़ें- बरेली: साइन बोर्ड घोटाले में 26 गांव के प्रधानों-सचिवों से रिकवरी शुरू, जानिए पूरा मामला