VIDEO: महबूबा ने मंदिर में शिवलिंग पर चढ़ाया जल, BJP बोली- 'राजनीतिक नौटंकी', जानिए क्या बोलीं पूर्व CM ?
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री व पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने मंगलवार को पुंछ जिले में अपने दौरे के दौरान नवग्रह मंदिर में पूजा अर्चना की। इस दौरान मुफ्ती ने मंदिर की परिक्रमा कर शिवलिंग का जलाभिषेक भी किया, जिसका वीडियो सामने आया है। वहीं, जम्मू-कश्मीर की बीजेपी इकाई के प्रवक्ता रणबीर सिंह पठानिया ने इसे राजनीतिक नौटंकी बताया है।
बीजेपी का कहना है कि महबूबा मुफ्ती की मंदिर यात्रा केवल राजनीतिक नौटंकी है। बीजेपी की जम्मू और कश्मीर इकाई के प्रवक्ता रणबीर सिंह पठानिया ने कहा कि 2008 में महबूबा मुफ्ती और उनकी पार्टी ने अमरनाथ जी श्राइन बोर्ड को भूमि आवंटन का विरोध किया था। उनकी पार्टी ने निर्माण के लिए श्राइन बोर्ड को भूमि के अस्थायी हस्तांतरण की अनुमति नहीं दी थी। तीर्थयात्रियों के लिए झोपड़ियों की अनुमति नहीं दी। अब वह मंदिर का दौरा कर केवल नाटक और नौटंकी कर रही हैं।
— Amrit Vichar (@AmritVichar) March 16, 2023
PDP प्रमुख ने कहा, हम लोकतांत्रिक देश में रहते हैं। पुंछ में मंदिर बना है, वे चाहते थे कि मैं मंदिर के अंदर जाकर देखूं। वहां किसी ने श्रद्धा से मेरे हाथ में पानी का लोटा दिया कि आप इसपर डालिए, तो मैंने डाल दिया अगर मैंने पानी डाल दिया तो यह मेरा मामला है, इस पर बहस नहीं होनी चाहिए।
ये भी पढ़ें : सरकार अडाणी मामले पर चर्चा से बचने के लिए संसद नहीं चलने दे रही : मल्लिकार्जुन खरगे
