मेरठ: एचटी लाइन से टकराया लोहे का पाइप, करंट लगने से युवक की मौत
मेरठ, अमृत विचार। खरखौदा थाना क्षेत्र के धनतला गांव में बृहस्पतिवार को लोहे का पाइप एचटी लाइन से टकरा जाने के कारण एक युवक गंभीर रूप से झुलस गया। युवक को गंभीर हालत में मेरठ स्थित अस्पताल में भर्ती कराया गया। उपचार के दौरान युवक ने दम तोड़ दिया।
धनतला गांव निवासी सुरेंद्र पाल गुर्जर अपने मकान में सबमर्सिबल का कार्य करा रहे है। सबमर्सिबल का कार्य गांव का ही मिस्त्री कर रहा है। बृहस्पतिवार को मिस्त्री ने सुरेंद्र के बेटे चिंटू को अपने घर भेजा और एक पाइप लाने को कहा। जिस, पर चिंटू पाइप लेने चला गया। लोहे का पाइप लाने के दौरान मिस्त्री के घर के बाहर नीचे की ओर झूल रहे हाइटेंशन लाइन से लोहे का पाइप टकरा गया। जिस, कारण चिंटू करंट की चपेट में आने से बुरी तरह झुलस गया।
लोगों ने किसी तरह उसे बचाया और परिजनों को सूचना देकर मेरठ स्थित एक अस्पताल में भर्ती कराया। उपचार के दौरान चिंटू की मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी ली। परंतु, परिजनों ने पुलिस कार्रवाई से इंकार कर दिया। वहीं, ग्रामीणों का आरोप है कि लाइन जर्जर हो चुकी है और नीचे लटकी हुई है। कई बार विद्युत निगम के अधिकारियों से तार बदलने के लिए कहा जा चुका है। लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। जिस कारण बृहस्पतिवार को हादसा हुआ।
यह भी पढ़ें- मेरठ: अवैध संबंधों के चलते पत्नी और दो साल की बेटी को उतारा मौत के घाट
