गोंडा: थाने पर हंगामा कर रहे युवक को ले जा रही पुलिस की जिप्सी पलटी, चार घायल 

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

अयोध्या गोण्डा मार्ग पर राजासगरा के पास परिवहन निगम बस की चपेट में आने से हुआ हादसा

वजीरगंज/ गोंडा, अमृत विचार। शराब के नशे में थाने पर हंगामा कर रहे युवक को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश करने ले जा रही पुलिस की जिप्सी हादसे का शिकार हो गई। गोंडा अयोध्या हाइवे पर राजा सगरा के पास परिवहन निगम की बस की ठोकर से पुलिस की जिप्सी अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में आरोपी युवक समेत एक उपनिरीक्षक व दो सिपाही घायल हो गए।‌ घायल पुलिस कर्मियों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि मामूली चोट के चलते आरोपी युवक का तरबगंज सीएचसी में प्राथमिक उपचार कराया गया।‌ उपचार के बाद उसे एसडीएम कोर्ट में पेश किया गया जहां से उसे जमानत मिल गई।‌

नगर कोतवाली क्षेत्र का रहने वाला एक युवक गुरूवार को दुष्कर्म के एक मामले की पैरवी के लिये वजीरगंज थाने गया था।‌ वहां किसी बात को लेकर युवक की पुलिस कर्मियों से कहासुनी हो गई। इस पर पुलिस‌ ने युवक को गिरफ्तार कर शांतिभंग की धारा में चालान कर दिया।‌ पुलिस अपनी जिप्सी से आरोपी युवक को एसडीएम कोर्ट में पेश करने के लिए ले जा रही थी। गोंडा अयोध्या हाइवे पर राजा सगरा के समीप पुलिस की जिप्सी सामने से आ रही एक रोडवेज बस से भिड़ गई और पलट गई। इस हादसे में आरोपी युवक के साथ थाने के उपनिरीक्षक शरद अवस्थी, आरक्षी अनुराग पटेल व अनूप शाह घायल हो गए। मौके पर पहुंचे ढोढ़ीयापारा के प्रधान अंकुर सिंह ने घायल पुलिस कर्मियों को अपने निजी वाहन से जिला अस्पताल पहुंचाया जहां उनका इलाज चल रहा है। वहीं मामूली रूप से घायल आरोपी युवक को सीएचसी तरबगंज पर प्राथमिक उपचार के बाद एसडीएम कोर्ट में पेश किया गया जहां से उसे निजी मुचलके पर रिहा कर दिया गया। 

वजीरगंज थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार सिंह का कहना है कि युवक ने शराब पी रखी थी और थाने में हंगामा कर रहा था। इस पर उसका मेडिकल परीक्षण कराकर शांतिभंग में चालान किया गया है।


ये भी पढ़ें -  बहराइच: भाकियू कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट में पंचायत कर नौ सूत्रीय ज्ञापन सौंपा

संबंधित समाचार