बहराइच: भाकियू कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट में पंचायत कर नौ सूत्रीय ज्ञापन सौंपा

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

बहराइच, अमृत विचार। शहर के कलेक्ट्रेट में गुरुवार को भाकियू भानु गुट के किसानों की मासिक पंचायत का आयोजन हुआ। जिसमें किसानों की समस्याओं को विचार विमर्श के बाद नगर मजिस्ट्रेट को नौ सूत्रीय मांगो का ज्ञापन सौंपा।

भारतीय किसान यूनियन भानु गुट के जिलाध्यक्ष पतीराम चौधरी की अध्यक्षता में गुरुवार को किसान कलेक्ट्रेट में एकत्रित हुए। जिलाध्यक्ष ने बताया कि मासिक पंचायत में फखरपुर विकास खंड के ग्राम कलुआ डीह गांव में सरकारी विद्यालय के निर्माण की मांग की। उन्होंने कहा कि रवी की फसल खेत में तैयार होने को है। ऐसे में जिला प्रशासन सभी चिन्हित स्थानों पर क्रय केंद्र स्थापित कराकर समय से गेहूं की खरीद करे। इसके अलावा अन्य मांगों का नौ सूत्रीय ज्ञापन नगर मजिस्ट्रेट ज्योति राय को सौंपा। इस दौरान काफी संख्या में किसान और पदाधिकारी मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें -  Kanpur News: पूर्व दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री और पत्नी ने किया Suicide attempt, विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने जाना हाल

संबंधित समाचार