लखनऊ: अधिक लोड का कनेक्शन जारी करने से ट्रांसफार्मर जला

लखनऊ: अधिक लोड का कनेक्शन जारी करने से ट्रांसफार्मर जला

अमृत विचार, लखनऊ। लखनऊ विद्युत संपूर्ति प्रशासन (लेसा) के सरोसा-भरोसा विद्युत उपकेंद्र पर बिजली विभाग के अधिकारियों की बड़ी लापरवाही सामने आई है। वहां अवर अभियंता और उपखंड अधिकारी ने 25 केवीए के ट्रांसफार्मर पर एक उपभोक्ता को 9 किलोवाट का व्यवसायिक कनेक्शन जारी कर दिया। खामियाजा यह हुआ कि ट्रांसफर्मर भार न सह सका और जल गया।

सरोसा भरोसा उपकेंद्र से पोषित खुशहालगंज निवास आशुतोष ने कार्मिशियल कनेक्शन के लिए आवेदन किया था। आवेदक ने विद्युत सुरक्षा निदेशालय से एनओसी भी प्राप्त कर ली। तब विभागीय अधिकारियों ने मौके की जांच कर 9 किलोवाट का कनेक्शन जारी कर दिया। बड़े लोड का कनेक्शन चालू हो जाने से कई घरों की विद्युत आपूर्ति ठप हो गई और ट्रांसफार्मर जल गया। तब उपभोक्ता ने खुद कनेक्शन काटने का आवेदन दिया। फिर विभागीय अधिकारियों ने मीटर उखाड़कर कनेकशन काट दिया। लेसा ट्रांस गोमती के मुख्य अभियंता अनिल कुमार तिवारी ने बताया कि मामले की जांच कराई जा रही है।

ये भी पढ़ें - कर्नाटक में सांसद साध्वी निरंजन ज्योति की गाड़ी को ट्रक ने मारी टक्कर