लखनऊ: ताप बिजली घरों में 72 घण्टे की हड़ताल शुरू, कर्मचारी नेताओं का दावा
लखनऊ, अमृत विचार। आज रात 10 बजे से बिजलीकर्मियों की प्रस्तावित 72 घंटों की हड़ताल शुरू हो गयी है। सूत्रों के अनुसार विद्युत् कर्मचारी संगठनों के नेताओं ने दावा किया है कि आनपारा,ओबरा, पारिछा, हरदुआगंज में रात्रि पाली के सभी शत प्रतिशत कर्मचारी, जूनियर इंजीनियर, अभियन्ता हड़ताल पर चले गए हैं और सबने ड्यूटी पर जाने से इनकार कर दिया है। ताप बिजली घरों में रात्रि पाली में शत प्रतिशत हड़ताल हो गई है।
हालांकि कुछ देर पहले ही ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने कड़ा एक्शन लिया है। ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने साफ़ तौर पर कहा है कि अगर बिजली कर्मी हड़ताल करते हैं तो उनपर एस्मा यानि एसेंशियल सर्विसेज मैनेजमेंट एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी। साथ ही उन्होंने कहा है कि हड़ताल के दौरान अगर पावर सप्लाई बंद करने या फिर पब्लिक की सेवाओं को बाधित करने का काम किया गया तो कर्मचारियों पर एनएसए के तहत कार्रवाई की जायेगी। इसके आलावा ऊर्जा मंत्री ने स्पष्ट किया है कि जो संविदा कर्मी हड़ताल का हिस्सा बनेंगे उनकी सेवाएं समाप्त कर दी जाएंगी।
ये भी पढ़ें -हड़ताली बिजली कर्मियों पर लगेगा AISMA, कार्य प्रभावित करने पर होगी NSA की कार्रवाई
