Uttarakhand : CM धामी ने किया राजधानी गैरसैंण के CHC का औचक निरीक्षण, अस्पताल में भर्ती मरीजों का हालचाल जाना

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

चमोली।  उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गैरसैंण का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने अस्पताल में दवाओं की उपलब्धता एवं मरीजों के लिए अन्य आवश्यक सुविधाओं की जानकारी ली।

ये भी पढ़ें - गैरसैंण: वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने धामी सरकार का पहला पूर्ण बजट पेश किया, देखिए एक झलक में..

मुख्यमंत्री ने अस्पताल में भर्ती मरीजों का भी हालचाल जाना । मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मुख्यमंत्री घोषणा के अंतर्गत बन रहे 50 बेड के उप जिला चिकित्सालय के नवीन भवन की कार्य प्रगति का भी निरीक्षण किया। 

उन्होंने कार्यदायी संस्था को इसका निर्माण कार्य जल्द पूर्ण करने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने कहा की स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए सरकार द्वारा लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। राज्य के दुर्गम क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधाओं को और मजबूत बनाने की दिशा में तेजी से कार्य हो रहे हैं।

आयुष्मान योजना के तहत इस बार बजट में वृद्धि की गई है। इस योजना का लाभ सभी कार्ड धारकों को मिले, यह सरकार की प्राथमिकता है। इस अवसर पर विधायक अनिल नौटियाल, भूपाल राम टम्टा, मुन्ना सिंह चौहान, सचिव स्वास्थ्य डॉ. आर. राजेश कुमार, जिलाधिकारी हिमांशु खुराना, एसपी प्रमेन्द्र डोभाल, सीएमओ डॉ.राजीव शर्मा, मौजूद थे।

ये भी पढ़ें - चमोली: देवभूमि की बेटी ने किया तमिलनाडु में नाम रोशन 

संबंधित समाचार