चमोली: उत्तराखंड का नाम राष्ट्रीय स्तर पर चमकाने वाली मानसी नेगी है नौकरी के लिए परेशान

Amrit Vichar Network
Published By Shweta Kalakoti
On

नौकरी के मोहताज है उत्तराखंड के युवा एथलीट

चमोली, अमृत विचार। चमोली जिले के छोटे से गावं से उत्तराखंड को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने वाली मानसी नेगी को ट्विटर के माध्यम से सरकार से नौकरी की गुहार करनी पड़ रही है। तमिलनाडु में हुई 82वीं ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी एथलेटिक्स चैंपियनशिप में 20 किमी की रेस वाक में स्वर्ण पदक जीतने वाली मानसी नेगी ने अपने फेसबुक पोस्ट के माध्यम से सरकार से नौकरी की मांग की है। 

उन्होंने अपने फेसबुक पोस्ट में लिखा कि 'मैं तहे दिल से शुभकामनाएं, समर्थन व बधाईयों का धन्यवाद करती हूं। अब मुझे उत्तराखंड में जॉब की जरूरत है। मैंने हर बार अपने आप को साबित करके दिखाया है लेकिन उत्तराखंड ने मुझे कोई जॉब कोटा या अवसर नहीं प्रदान किया है। मैं अनुरोध करती हूं की उत्तराखंड में सोपर्ट्स कोटा जॉब अवसर दिए जाए ताकि उभरते हुए युवा एथलीट उत्तराखंड के लिए गर्व से पदक जीत पाएं'।