फिल्म 'इश्क' का फर्स्ट लुक रिलीज, खून में लथपथ दिखे प्रदीप पांडेय चिंटू-काजल राघवानी

फिल्म 'इश्क' का फर्स्ट लुक रिलीज, खून में लथपथ दिखे प्रदीप पांडेय चिंटू-काजल राघवानी

मुंबई। भोजपुरी सुपर स्टार प्रदीप पांडेय चिंटू और अभिनेत्री काजल राघवानी की आने वाली फिल्म 'इश्क' का फर्स्ट लुक रिलीज हो गया है। फिल्म इश्क के फर्स्ट लुक में काजल राघवानी और प्रदीप पांडेय चिंटू लहूलुहान नजर आ रहे हैं। फिल्म इश्क का ट्रेलर 24 मार्च को इंटर 10 रंगीला यूट्यूब चैनल से रिलीज होगा। एक्शन रोमांस जॉनर की फिल्म इश्क को साईदीप फिल्मस प्रस्तुत कर रही है। राजकुमार आर पांडेय इस फिल्म के निर्माता हैं। 

फिल्म की कहानी और निर्देशन भी राजकुमार आर पांडेय ने खुद किया है। उन्होंने इस फिल्म को लेकर कहा कि 'इश्क' एक फ्रेश लव स्टोरी है। हमने इस अपनी कहानी में प्रेम और सामाजिक बुनावट में उसकी स्थित को हकीकत का एंगल देते हुए तैयार किया है। हमारी फिल्म की जो कहानी है, वह आम तौर पर हमारे बीच अमूमन देखी जाती है। इस कहनी में जितना प्रेम और इमोशन है, उतना ही एक्शन और थ्रिल भी है। फिलहाल हमने अपनी फिल्म का फर्स्ट लुक आउट कर दिया है, जल्द ही ट्रेलर और फिल्म के रिलीज डेट को भी लेकर आएंगे। 

https://www.instagram.com/p/Cp4OTb8IwS7/?hl=en

वहीं, फिल्म को लेकर चिंटू ने कहा कि मेरे लिए यह फिल्म बेहद महत्वपूर्ण है। इस फिल्म की कहानी ने मेरा दिल को छु लिया है। हमने इस फिल्म को पूरे शिद्दत से बनाया है। इसलिए उम्मीद है कि भोजपुरी के हमारे दर्शक इसे पसंद करेंगे। यकीन मानिए, 'इश्क' जो भी एक बार देख लेगा, उससे जरूर भोजपुरी सिनेमा से प्यार हो जाएगा।

काजल राघवानी ने कहा कि फिल्म इश्क की कहानी ऐसी है कि मुझे भी इससे 'इश्क' हो गया है। ऐसी फिल्में भोजपुरी सिनेमा का कद बढ़ाती हैं। उन्होंने कहा कि राजकुमार आर पांडेय और चिंटू के साथ यह मेरे बेस्ट फिल्म है। गौरतलब है कि 'इश्क' के लेखक – निर्माता – निर्देशक राजकुमार आर पांडेय हैं। गीतकार राजकुमार आर पांडेय और सुमित सिंह चंद्रवंशी हैं। संगीत राजकुमार आर पांडेय का है। डीओपी महेश वेंकट हैं। एक्शन प्रदीप खड़का और कोरियोग्राफी पप्पू खन्ना और कानू मुखर्जी हैं।

ये भी पढ़ें : स्वदेश लौटे राम चरण, ऑस्कर में जीत को भारत के लोगों को किया समर्पित 

 

ताजा समाचार

IPL 2024 : तेज गेंदबाज संदीप शर्मा बोले- डेथ ओवरों में योजनाओं को लागू करना और अच्छी गेंदें फेंकना महत्वपूर्ण
दिल्ली शराब नीति केस: केजरीवाल और कविता को कोर्ट से नहीं मिली राहत, न्यायिक हिरासत 7 मई तक बढ़ी
Kanpur: शातिरों ने मोबाइल चुराने के बाद UPI ID के जरिए निकाले थे लाखों रुपये, मध्य प्रदेश से तीनों आरोपी गिरफ्तार
Auraiya: शादीशुदा प्रेमिका से मिलने गए प्रेमी को रात भर बंद कर पीटा...मूछें और भौंह की साफ, अगली सुबह पुलिस के किया सुपुर्द
बरेली: बाइक सवारों को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, पिता की मौत...बेटा घायल
चुनाव कैम्पेन में राजनाथ सिंह ने याद दिलाया नोएडा का इतिहास, कहा-भ्रष्टाचार से व्यापार का...