भवाली/भीमतालः पहाड़ों में हुई बारिश, तापमान में गिरावट

भवाली/भीमतालः पहाड़ों में हुई बारिश, तापमान में गिरावट

भवाली/भीमताल, अमृत विचार। जिले के पर्वतीय इलाकों में पिछले तीन दिनों से ओलावृष्टि के साथ बिजली चमकने के साथ झमाझम बारिश हुई। पहाड़ों में बारिश से तापमान में गिरावट आने से ठंड में भी इजाफा देखने को मिल रहा है।

शुक्रवार को भवाली, कैंची, रामगढ़ आदि इलाकों में बारिश, आकाशीय बिजली गिरने के साथ कुछ इलाकों में ओलावृष्टि हुई। बारिश से भवाली समेत आसपास के इलाकों में एकाएक ठंड बढ़ गई है। 
 

ओलावृष्टि से हो रहा नुकसान

पहाड़ों में हो रही ओलावृष्टि और आकाशीय बिजली से खेतीबाड़ी में नुकसान देखने को मिल रहा है। इन दिनों पहाड़ों में सेब, पुलम, खुमानी आदि के पेड़ों में फूल और कोपलें आना शुरू होता है। लेकिन ओलावृष्टि से फल फूलों में नुकसान हो रहा है। शुक्रवार को रामगढ़ के खोपा बोहरा कोट गांव में देवेंद्र मेर ने बताया कि ओलावृष्टि से सेब, खुमानी आदि की पैदावार खराब हो रही है।

यह भी पढ़ें- हल्द्वानीः 03 अप्रैल से जिला सीनियर लीग तो 04 अप्रैल से अंडर-16 जिला लीग का आयोजन

Post Comment

Comment List

Advertisement