हल्द्वानीः 03 अप्रैल से जिला सीनियर लीग तो 04 अप्रैल से अंडर-16 जिला लीग का आयोजन

Amrit Vichar Network
Published By Shobhit Singh
On

हल्द्वानी, अमृत विचार। जिला नैनीताल क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से वर्ष 2023 के लिए सीनियर जिला लीग का आयोजन 03 अप्रैल और अंडर-16 जिला लीग का आयोजन 4 अप्रैल से हल्द्वानी तथा गौलापार के चार मैदानों में किया जायेगा।

एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष कमल पपनै ने बताया कि जिले के सभी क्लब, जिन्होंने अपना रजिस्ट्रेशन जिले में कराया है, वह सभी प्रतिभागी खिलाड़ियों का रजिस्ट्रेशन एसोसिएशन के कार्यालय में करवा लें। जिससे जल्द से जल्द सभी टीमों के मैचों की तिथि की घोषणा की जा सके। 

जिला लीग में नैनीताल जिले के सभी पंजीकृत क्लब के खिलाड़ी ही प्रतिभाग करेंगे। किसी भी अन्य जानकारी के लिए जिले के ऑपरेशन मैनेजर नरेंद अधिकारी से एसोसिएशन के कार्यालय तिकोनिया हल्द्वानी में मिल सकते हैं या फोन पर 9410374130 पर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें- हल्द्वानी: परीक्षार्थी बोले, पेपर सरल पर संस्कृत के प्रश्न कठिन