हल्द्वानी: परीक्षार्थी बोले, पेपर सरल पर संस्कृत के प्रश्न कठिन 

10426 विद्यार्थी पंजीकृत, हिंदी की परीक्षा में 292 परीक्षार्थी अनुपस्थित

हल्द्वानी: परीक्षार्थी बोले, पेपर सरल पर संस्कृत के प्रश्न कठिन 

हल्द्वानी, अमृत विचार। उत्तराखंड बोर्ड की 10वीं कक्षा की हिंदी विषय की परीक्षा का आयोजन शुक्रवार को शहर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों में हुआ।  

गुरुवार को हुई 12 वीं की हिंदी की परीक्षा में परीक्षार्थियों ने पेपर को आसान बताया था ठीक इसी तरह हाईस्कूल के हिंदी के पेपर को भी परीक्षार्थियों ने आसान बताया। शुक्रवार को परीक्षार्थियों से बात करने पर उनके चेहरे खिले हुए नजर आए और हिंदी की परीक्षा में अच्छे नंबर आने की बात कही।

उत्तराखंड बोर्ड की हाईस्कूल की परीक्षा के लिए कुल 10426 विद्यार्थी पंजीकृत थे। हिंदी की परीक्षा में  292 विद्यार्थी अनुपस्थित रहे। जीजीआईसी की छात्रा पूजा ने बताया कि आज का पेपर अच्छा रहा। उन्होंने बताया कि डेली रूटीन में 1-2 घंटे पढ़ती थी लेकिन बोर्ड परीक्षा का शेड्यूल जारी होने के बाद 3-4 घंटा पढ़ना शुरू कर दिया था।