MJPRU: तीन दिन का समय बढ़ने के बाद भी 23 हजार फार्म भरना बाकी, अंतिम मौका आज

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

बरेली, अमृत विचार। एमजेपी रुहेलखंड विश्वविद्यालय ने स्नातक प्रथम और तृतीय सेमेस्टर के परीक्षा फार्म भरने से छूट गए छात्रों को तीन दिन का और मौका दिया। शुक्रवार को ऑनलाइन परीक्षा फार्म भरने की तिथि समाप्त हो गई। तीन दिनों में करीब पांच हजार फार्म भरे गए। इसके बावजूद प्रवेशित छात्रों में से करीब 23 हजार छात्रों ने परीक्षा फार्म ही नहीं भरे हैं।

छात्रों को भरे हुए परीक्षा फार्म शनिवार तक महाविद्यालय में जमा करने होंगे और महाविद्यालयों को ऑनलाइन परीक्षा फार्म सत्यापित करने होंगे। बीए, बीएससी, बीकॉम व बीबीए प्रथम व तृतीय सेमेस्टर में कुल दो लाख 57 हजार फार्म भरे गए हैं। बीए प्रथम सेमेस्टर में 80 हजार संस्थागत, 20 हजार बैक, तृतीय सेमेस्टर में 66 हजार, बीकॉम प्रथम सेमेस्टर में 81 सौ, बैक 2650, तृतीय सेमेस्टर में 8300, बीएससी प्रथम में 31 हजार, बैक 10600 और तृतीय सेमेस्टर में 24800 परीक्षा फार्म भरे गए हैं।

यह भी पढ़ें- बरेली: डीएम के आदेश का उल्लंघन कर दोबारा किया कब्जा, जानिए पूरा मामला

संबंधित समाचार