Banda News : बिजली, पानी की समस्या से जूझ रहे ग्रामीणों ने लगाया जाम, खाली बर्तन व बाल्टी लेकर सड़क पर बैठे

Amrit Vichar Network
Published By Kanpur Digital
On

बांदा में बिजली पानी की समस्या से जूझ रहे किसानों ने जाम लगाया।

बांदा में बिजली कर्मियों की हड़ताल का असर शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में दिखने लगा। शनिवार को आरटीओ ऑफिस के पास पल्हरी रोड में बिजली पानी की समस्या से परेशान ग्रामीणों ने रोड जाम कर नारेबाजी की।

बांदा, अमृत विचार। बिजली कर्मियों की हड़ताल का असर शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में दिखने लगा है। शनिवार को आरटीओ ऑफिस के पास पल्हरी रोड में बिजली पानी की समस्या से परेशान ग्रामीणों ने रोड जाम कर नारेबाजी की। शहर से लगी ग्राम पंचायत पल्हरी में दो दिनों से बिजली पानी ना आने से ग्रामीण परेशान हैं। 
 
ग्रामीणों ने रोड पर खाली बर्तन व बाल्टी रखकर रोड जाम किया। आक्रोशित लोगों की पुलिस से तीखी बहस भी हुई। रोड जाम की जानकारी होने पर नायब तहसीलदार और जल संस्थान के जेई मौके पर पहुंच गए। उन्होंने आक्रोशित ग्रामीणों को आश्वासन देकर जाम खुलवाया।  
 

 

संबंधित समाचार