हल्द्वानी: पार्सल में फिंगर प्रिंट स्कैनर भेजकर हजारों की ठगी

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

हल्द्वानी, अमृत विचार। शहर में साइबर क्राइम का अजीबोगरीब मामला सामने आया है। यहां जालसाज ने पार्सल में फिंगर प्रिंट स्कैनर भेज कर हजारों रुपए खाते से साफ कर दिए। पीड़ित ने इस मामले में पुलिस को तहरीर सौंपी है। मामले की जांच साइबर पुलिस कर रही है। 
 

कोतवाली पहुंचे हीरानगर निवासी एक युवक ने पुलिस को तहरीर सौंपते हुए हुए कहा कि उनके मोबाइल पर टावर लगवाने के लिए एक लिंक आया था। लालच में आकर उन्होंने लिंक पर क्लिक कर दिया। जिसके बाद उनसे तमाम तरह की जानकारी लिंक में मौजूद एक फार्म पर भरने को कहा गया।

उन्होंने ऐसा ही किया और फार्म भर कर लिंक पर जमा कर दिया। जिसके बाद उनके पास एक पार्सल आया। पार्सल खोला तो उसमें एक फिंगर प्रिंट स्कैनर था। उन्होंने स्कैनर को ऑन करके उस पर अपनी अंगुली रख दी और कुछ ही देर बाद उनके खाते से 20 हजार रुपए कट गए। पैसे कटने का मैसेज आते ही उनके होश फाख्ता हो गए। उन्होंने आनन-फानन में अपना बैंक खाता फ्रीज कराया और मामले की शिकायत लेकर कोतवाली पहुंचे।  

संबंधित समाचार