Ecuador Earthquake : इक्वाडोर में भूकंप के जोरदार झटके, 14 लोगों की मौत...300 से अधिक घायल
क्विटो। पश्चिमी इक्वाडोर में 6.7 तीव्रता के भूकंप के कारण 14 लोगों की मौत हो गई और 300 से अधिक लोग घायल हुए हैं। राष्ट्रपति की प्रेस सेवा ने शनिवार को ट्वीट कर कहा, "14 मृत, 381 घायल।" इससे पहले इक्वाडोर के राष्ट्रपति गुयलेरमो लासो ने कहा कि भूकंप से मरने वालों की संख्या 12 है, जिसमें एल ओरो प्रांत में 11 और अज़ुए प्रांत में एक मौत दर्ज की गई है।
🇪🇨 ALERTE - Violent tremblement de terre de magnitude 6.7 en Équateur, au sud de la grande ville de Guayaquil. #EcuadorEarthquake pic.twitter.com/2NxgEgx7sm
— Infos Françaises (@InfosFrancaises) March 18, 2023
शनिवार को रिक्टर स्केल पर 6.7 तीव्रता वाले के भूकंप के झटकों ने पश्चिमी इक्वाडोर को हिला कर रखा और उत्तरी पेरू में नुकसान हुआ है। आरपीपी (रेडियो प्रोग्रामस डेल पेरू) ने कहा कि शनिवार को इक्वाडोर की सीमा से लगे टुंबेस विभाग में छत गिरने से चार साल की एक बच्ची की मौत हो गई।
रिपोर्ट के मुताबिक, भूकंप के झटके महसूस होते ही लोग घरों से निकलकर सड़कों पर आ गए थे। भूकंप का केंद्र गुयास से करीब 80 किलोमीटर दक्षिण में बताया जा रहा है। इस बीच इक्वाडोर के राष्ट्रपति गुइलेर्मो लासो ने सोशल मीडिया पर संदेश जारी कर लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है।
ये भी पढ़ें Pakistan: इस्लामाबाद न्यायिक परिसर में घटनाओं के सीधे प्रसारण पर रोक, जानिए वजह
