सांसद निधि की राशि में अनियमितताओं को लेकर असम सिविल सेवा के चार अधिकारी निलंबित

Amrit Vichar Network
Published By Ashpreet
On

गुवाहाटी। सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास निधि (एमपीलैड) के तहत परियोजनाओं के कार्यान्वयन में कथित वित्तीय अनियमितताओं के मामले में असम सिविल सेवा के चार अधिकारियों को निलंबित कर दिया गया है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि मुख्यमंत्री के विशेष सतर्कता प्रकोष्ठ ने आरोपों की जांच की थी, जिसमें 2021-22 और 2022-23 के लिए राज्यसभा सदस्य अजीत कुमार भुइयां की सांसद निधि की राशि के इस्तेमाल और कार्यों के निष्पादन में अनियमितताओं और विसंगतियों का पता चला था।

शनिवार को जारी एक आधिकारिक आदेश में कहा गया है कि चारों आरोपी अधिकारियों को तत्काल निलंबित कर दिया गया है। आदेश के मुताबिक, गृह और राजनीतिक विभाग में उप सचिव और कामरूप महानगर के अतिरिक्त उपायुक्त और सहायक आयुक्त शामिल हैं।

ये भी पढ़ें : बिजली खपत अप्रैल-फरवरी में 10 प्रतिशत बढ़कर 1375 अरब यूनिट हुई 

संबंधित समाचार