उत्तराखंड: हिमाचल-उत्तराखंड बॉर्डर के पास भीषण हादसा, कार सवार 4 व्यक्तियों की मौत 

Amrit Vichar Network
Published By Shweta Kalakoti
On

देहरादून, अमृत विचार। रविवार सुबह विकासनगर देहरादून से एक कार मीनस की ओर जा रही थी। कार में 4 लोग सवार थे। क्वानू-मीनस मार्ग पर हिमाचल-उत्‍तराखंड बॉर्डर  के पास कार टोंस नदी में जा गिरी जिस कारण 4 लोगों की मौत हो गई। कार सवार में दो लोग हिमाचल के रहने वाले थे और दो लोग देहरादून के रहने वाले थे। एसडीएम चकराता युक्ता मिश्रा, पुलिस और एसटीअफ घटनास्थल पर पहुंचे। आसपास के ग्रामीण भी राहत और बचाव कार्य के लिए मौके पर पहुंचे लेकिन तब तक यात्रियों की मौत हो चुकी थी।  

यह भी पढ़ें: चमोली: परमजीत बिष्ट ने रेस वाक जीत कर ओलंपिक के लिए क्वालफाइ किया

 

संबंधित समाचार