Video: बिजली संकट के बीच अयोध्या पहुंचे सीएम योगी, रामलला के दर्शन के बाद कर रहे निरीक्षण

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

अयोध्या, अमृत विचार। बिजली कर्मचारियों की हड़ताल के चलते अभूतपूर्व बिजली संकट के बीच रविवार को यहां प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहुंच गए हैं। यहां उन्होंने रामलला और हनुमानगढ़ी में दर्शन पूजन के बाद विकास कार्यों का निरीक्षण शुरू कर दिया है। मुख्यमंत्री यहां करीब पांच घंटे रहेगें। 

रविवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अयोध्या दौरे के दौरान राम कथा पार्क के हेलीपैड पर उतरने के बाद सीधे हनुमानगढ़ी पहुंचे। वहां दर्शन पूजन के बाद राम जन्मभूमि पहुंचे और रामलला का दर्शन किया। उन्होंने सुग्रीव किला से रामजन्मभूमि तक जाने वाले जन्मभूमि पथ का निरीक्षण किया। 

इस दौरान जन्मभूमि पथ पर लगाए गए मार्ग के डिस्प्ले का भी जाएजा लिया और अधिकारियों से मार्ग में लगाए जा रहे पत्थरों की गुणवत्ता और आपूर्ति के बारे में जानकारी हासिल की। इसके बाद मुख्यमंत्री ने टेढ़ी बाजार स्थित मल्टीलेवल पार्किंग व बनाए जा रहे कंपलेक्स का भी निरीक्षण किया।

रानोपाली सेतु निगम के द्वारा निर्माणाधीन समपार 111 बी और 112 का भी निरीक्षण किया। इस दौरान वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। इसके बाद मुख्यमंत्री अभी मणिरामदास छावनी पहुंचे हैं जहां श्रीराम जन्मभूमि ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपालदास से भेंट कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें:-CBI Raid: CRPF कमांडेंट के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति का मामला दर्ज

संबंधित समाचार