हल्द्वानी: पांडे नवाड़ में नशा मुक्ति केंद्र खोलने का विरोध

ग्रामीणों ने विधायक बंशीधर भगत को सौंपा ज्ञापन, रोजगारपरक संस्थान खोलने की उठाई मांग

हल्द्वानी: पांडे नवाड़ में नशा मुक्ति केंद्र खोलने का विरोध

हल्द्वानी, अमृत विचार। समाज कल्याण विभाग के पांडे नवाड़ में नशा मुक्ति केंद्र खोलने का विरोध शुरू हो गया है। रविवार को क्षेत्र पंचायत सदस्य पुष्पा बिष्ट के नेतृत्व में ग्रामीण विरोध दर्ज करने विधायक बंशीधर भगत के आवास पहुंचे। उन्होंने नशा मुक्ति केंद्र की जगह रोजगारपरक संस्थान खोलने की मांग को लेकर विधायक को ज्ञापन सौंपा।

ग्रामीणों ने कहा कि नशा मुक्ति केंद्र खुलने से गांव के शांत वातावरण में खलल पड़ने की आशंका है। इस तरह के केंद्रों में भर्ती नशेड़ी दिनरात हंगामा करते हैं, जिसका स्थानीय युवाओं पर खराब प्रभाव पड़ेगा। कहा कि अच्छे संस्थान की स्थापना से उनके गांव की पहचान हो ना कि नशा मुक्ति केंद्र के नाम से।

आंदोलन के जरिये समाज कल्याण विभाग के मनसूबे को पूरा नहीं होने दिया जायेगा। जिस पर विधायक भगत ने जनहित में शीघ्र निर्णय लेने की बात कही। विरोध करने वालों में गोपाल सिंह बिष्ट, त्रिलोचन जोशी, भवान सिंह बिष्ट, कृष्णा मोहन सिंह, राम सिंह, लक्ष्मण सिंह, घनश्याम सिंह, नितिन सिंह, नीरज बिष्ट, आनंद सिंह रावत, केसर सिंह, बसंत बल्लभ जोशी, कन्हैया समेत कई ग्रामीण शामिल थे।