हल्द्वानी: भांजे और उसके दोस्त ने मौसी से 70 हजार रुपए ठगे

Amrit Vichar Network
Published By Shweta Kalakoti
On

हल्द्वानी, अमृत विचार। भांजे और उसके दोस्त ने मिलकर अपनी ही मौसी से हजारों रुपए की ठगी कर ली।

राजपुरा राजेंद्रनगर निवासी मीना सोलंकी पत्नी उदल सिंह सोलंकी ने कोतवाली पुलिस को दी तहरीर में कहा कि उसने अपनी बहन पुष्पा देवी के कहने पर उसके लड़के अतुल कुमार पुत्र स्व. जीवन लाल को 30 हजार रुपए और अरुण कुमार पुत्र जीवन लाल को 40 हजार रुपए किश्तों पर उधार दिए थे।

आरोप है कि उक्त लोगों से पैसा मांगने पर आरोपी उन्हें धमकी दी जा रहे हैं। सुबह विनोद उर्फ पिन्नू मेरे घर में घुस आये और मैने पैसे मांगे तो इन लोगों ने मुझे गन्दी-गन्दी गलियां व जान से मारने की धमकी देने लगे। कोतवाली पुलिस ने तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर लिया है।